सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Hockey ›   Former hockey player Bimal Lakra suffers serious head injury, admitted to hospital, know his health update

Bimal Lakra: पूर्व हॉकी खिलाड़ी बिमल लाकड़ा के सिर में गंभीर चोट, अस्पताल में भर्ती, जानें उनका हेल्थ अपडेट

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 02 Jul 2025 09:20 AM IST
विज्ञापन
सार

लाकड़ा 2003 और 2007 में एशिया कप की स्वर्ण पदक विजेता टीमों के भी सदस्य थे। उनके भाई-बहन वीरेंद्र लकड़ा सीनियर और असुंता ने भी क्रमशः पुरुष और महिला वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व किया है।

Former hockey player Bimal Lakra suffers serious head injury, admitted to hospital, know his health update
बिमल लाकड़ा (फाइल फोटो) - फोटो : Twitter
loader

विस्तार
Follow Us

एशियाई खेलों (2022) में रजत पदक जीतने वाली पुरुष हॉकी टीम के सदस्य बिमल लाकड़ा को सिर में गंभीर चोट लगने के बाद मंगलवार को रांची के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। भारत के पूर्व मिडफील्डर लाकड़ा सोमवार को सिमडेगा उपखंड में अपने गांव में खेत में काम करते समय गिरने के बाद बेहोश हो गए थे।
विज्ञापन
Trending Videos

इस 45 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी को सिमडेगा अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची भेज दिया गया। हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने  बताया, 'वह अब स्थिर हैं। झारखंड के खेल मंत्री ने आज उनसे मुलाकात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। हॉकी इंडिया में हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।'
विज्ञापन
विज्ञापन

सिंह ने इससे पहले ‘एक्स’ पर लिखा था, 'पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी बिमल लाकड़ा को गंभीर चोट के कारण बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी प्रकार के इलाज के निर्देश दिए हैं और झारखंड के खेल मंत्री ने बिमल लाकड़ा से मिलने के लिए अस्पताल का दौरा कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली है।'

बिमल लाकड़ा का हेल्थ अपडेट देते हुए डॉक्टर संजय कुमार ने बताया, 'जब उन्हें हमारे अस्पताल लाया गया, तो वे बेहोश थे। हमने उनका सीटी स्कैन किया, जिसमें उनके मस्तिष्क के बाईं ओर सामने चोट दिखाई दी... वहां थक्का जम रहा था... हमने उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया। हमने उनका सीटी स्कैन फिर से करवाया और मस्तिष्क के अन्य हिस्सों में कुछ अतिरिक्त थक्के देखे गए। फिलहाल सर्जरी की जरूरत नहीं है और यह अच्छी खबर है। हमने उन्हें क्रिटिकल केयर यूनिट में लगातार निगरानी में रखा है। मरीज की हालत पहले से थोड़ी बेहतर है।'

लाकड़ा 2003 और 2007 में एशिया कप की स्वर्ण पदक विजेता टीमों के भी सदस्य थे। उनके भाई-बहन वीरेंद्र लकड़ा सीनियर और असुंता ने भी क्रमशः पुरुष और महिला वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। पूर्व भारतीय खिलाड़ी विरेन रसकिन्हा ने भी ‘एक्स’ पर लिखा था कि उनके दोस्त और टीम के पूर्व साथी ‘गंभीर स्थिति’ में अस्पताल में भर्ती हैं। रसकिन्हा ने लिखा, 'उम्मीद है कि सरकार अब उनका ख्याल रखेगी। फिलहाल उनके पास कोई नौकरी नहीं है।'
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed