{"_id":"686009332c25d1767b098e47","slug":"indian-women-s-hockey-team-lost-against-china-to-slump-to-its-seventh-consecutive-defeat-in-fih-pro-league-2025-06-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"FIH Pro League: भारतीय महिला हॉकी टीम का निराशाजनक प्रदर्शन जारी, लगातार सातवां मुकाबला गंवाया; चीन ने दी मात","category":{"title":"Hockey","title_hn":"हॉकी","slug":"hockey"}}
FIH Pro League: भारतीय महिला हॉकी टीम का निराशाजनक प्रदर्शन जारी, लगातार सातवां मुकाबला गंवाया; चीन ने दी मात
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बर्लिन
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Sat, 28 Jun 2025 08:54 PM IST
विज्ञापन
सार
खराब प्रदर्शन के बाद महिला टीम टूर्नामेंट के शीर्ष स्तर से बाहर होने की कगार पर है। इस हार के बाद भारत 15 मैचों में 10 अंकों के साथ नौ-टीमों की तालिका में सबसे निचले पायदान पर है।

भारतीय महिला हॉकी टीम
- फोटो : Hockey India
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय महिला हॉकी टीम का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा और उसे एफआईएच प्रो लीग के यूरोपीय चरण में चीन से 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। यह भारतीय महिला टीम की लगातार सातवीं हार है। खराब प्रदर्शन के बाद महिला टीम टूर्नामेंट के शीर्ष स्तर से बाहर होने की कगार पर है। इस हार के बाद भारत 15 मैचों में 10 अंकों के साथ नौ-टीमों की तालिका में सबसे निचले पायदान पर है। इंग्लैंड 14 मैचों में 11 अंकों के साथ भारत से एक पायदान ऊपर है।

Trending Videos
चीन के लिए चेन यांग (21वें मिनट) और झांग यिंग (26वें मिनट) ने पेनल्टी कॉर्नर से गोल किए, जबकि आनहुल यू (45वें मिनट) ने मैदानी गोल कर भारत के खिलाफ चीन को यादगार जीत दिलाई। भारत ने मुकाबले में अच्छी शुरुआत की और पहले क्वार्टर में चीन के सर्किल में पहुंच कर उसकी रक्षापंक्ति को कड़ी टक्कर दी। बलजीत कौर के पास तीसरे मिनट में मैच का पहला गोल करने का मौका था लेकिन उनका शॉट गोल-पोस्ट से बाहर चला गया। इसके एक मिनट बाद भारत को लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन दीपिका ने दोनों मौकों को जाया कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
चीन के खिलाड़ियों जल्द ही सामंजस्य कायम करते हुए अपना पहला पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन भारतीय रक्षापंक्ति ने सजगता दिखाते हुए गोल नहीं करने दिया। अनुभवी भारतीय गोलकीपर सविता ने इसके बाद कुछ शानदार बचाव किये जिसमें 13वें मिनट में गुओटिंग हाओ के रिवर्स हिट को रोकना भी शामिल था। पहले क्वार्टर के कुछ सेकेंड शेष रहते चीन को दूसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन वे पुश को रोक नहीं पाए।
फिर चीन का सामना करेगी टीम
चीन ने दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर अर्जित किए लेकिन उन मौकों का फायदा नहीं उठा पाए। चीन को इस क्वार्टर में जोरदार शुरुआत करने का एक और फायदा 21वें मिनट में मिला जब टीम ने भारतीय रक्षापंक्ति पर दबाव बनाकर एक और पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया। चेन यांग ने इसे गोल में बदलने को कोई गलती नहीं की। चीन ने भारतीय रक्षापंक्ति पर दबाव बनाए रखा और 26वें मिनट में अपना पांचवां पेनल्टी कॉर्नर प्राप्त किया। इस बार झांग यिंग ने इस पर गोल कर टीम को 2-0 से आगे कर दिया। मध्यांतर से पहले भारतीयों ने कुछ मौके बनाए, लेकिन हमेशा की तरह उसे गोल पोस्ट तक ले जाने में विफल रहे। भारतीय टीम रविवार को अपने आखिरी मैच में एक बार फिर से चीन का सामना करेगी।
चीन ने दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर अर्जित किए लेकिन उन मौकों का फायदा नहीं उठा पाए। चीन को इस क्वार्टर में जोरदार शुरुआत करने का एक और फायदा 21वें मिनट में मिला जब टीम ने भारतीय रक्षापंक्ति पर दबाव बनाकर एक और पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया। चेन यांग ने इसे गोल में बदलने को कोई गलती नहीं की। चीन ने भारतीय रक्षापंक्ति पर दबाव बनाए रखा और 26वें मिनट में अपना पांचवां पेनल्टी कॉर्नर प्राप्त किया। इस बार झांग यिंग ने इस पर गोल कर टीम को 2-0 से आगे कर दिया। मध्यांतर से पहले भारतीयों ने कुछ मौके बनाए, लेकिन हमेशा की तरह उसे गोल पोस्ट तक ले जाने में विफल रहे। भारतीय टीम रविवार को अपने आखिरी मैच में एक बार फिर से चीन का सामना करेगी।