सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Hockey ›   Women's Asia Cup Hockey: India will face Japan in Super-4, will have to take advantage of the opportunities

Women's Asia Cup Hockey: सुपर-4 में भारत का सामना जापान से, पिछले मैच को भुलाकर मिले मौकों का उठाना होगा फायदा

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, हांगझोउ (चीन) Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 12 Sep 2025 12:58 PM IST
विज्ञापन
सार

पूल चरण में भारत ने जापान के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेला था, जिससे उसे आत्मविश्वास मिलेगा। वहीं, चीन पहले ही फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका है। टूर्नामेंट का फाइनल रविवार को खेला जाएगा।

Women's Asia Cup Hockey: India will face Japan in Super-4, will have to take advantage of the opportunities
महिला एशिया कप (भारत बनाम चीन) - फोटो : Hockey India-x
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महिला एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में चीन से मिली (4-1 से) करारी हार से आहत भारतीय टीम को अब फाइनल में पहुंचने के लिए सुपर-4 चरण के आखिरी मुकाबले में जापान के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना होगा। यह मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा और भारत को फाइनल में जगह बनाने के लिए सिर्फ एक ड्रॉ की जरूरत है।
loader
Trending Videos


पूल चरण में भारत ने जापान के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेला था, जिससे उसे आत्मविश्वास मिलेगा। वहीं, चीन पहले ही फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका है। टूर्नामेंट का फाइनल रविवार को खेला जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

चीन के खिलाफ हार इस टूर्नामेंट में पहली हार
सुपर-4 के मैच में चीन के खिलाफ भारत की हार उसकी टूर्नामेंट की पहली हार थी। इससे पहले तक भारतीय टीम अजेय रही थी। हालांकि स्कोरलाइन 1-4 रही, लेकिन भारत ने पूरे मैच में दमदार चुनौती दी और गेंद पर अधिकतर समय नियंत्रण बनाए रखा। इस मैच में भारत ने कई मौके बनाए, लेकिन फिनिशिंग कमजोर रही। खास तौर पर तीन पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील न कर पाने की कीमत टीम को हार के रूप में चुकानी पड़ी।

खराब फिनिशिंग चिंता का कारण
मुख्य कोच हरेंद्र सिंह के लिए टीम की खराब फिनिशिंग चिंता का कारण है। वह उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी स्ट्राइकर लाइन मौके बनाने के साथ-साथ उन्हें भुनाने में भी सफल होगी। मुमताज खान टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने कुछ बेहतरीन मैदानी गोल किए हैं। हालांकि उन्हें नवनीत कौर जैसी अनुभवी खिलाड़ियों से अधिक सहयोग की आवश्यकता है।

कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन में गिरावट आई
टीम की अन्य खिलाड़ी जैसे रुतुजा दादासो पिसल, लालरेमसियामी, उदिता, शर्मिला देवी और ब्यूटी डुंग डुंग से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। इन खिलाड़ियों ने शुरुआत में अच्छा खेल दिखाया, लेकिन बाद के मैचों में प्रदर्शन में गिरावट आई है।

कप्तान सलीमा टेटे से भी बेहतर लीडरशिप की उम्मीद
मध्य पंक्ति की बात करें तो नेहा गोयल और वैष्णवी विट्ठल फाल्के ने संतुलित खेल दिखाया है, लेकिन उन्हें अग्रिम पंक्ति को अधिक अवसर देने की जरूरत है। कप्तान सलीमा टेटे से भी बेहतर लीडरशिप और प्रेरणादायक प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है, जो अब तक अपेक्षा से कम रहा है।

भारत की रैंकिंग विश्व में नौवें स्थान पर
वर्तमान में भारत की रैंकिंग विश्व में नौवें स्थान पर है और वह चीन के बाद टूर्नामेंट में दूसरी सबसे उच्च रैंकिंग वाली टीम है। एशिया कप का खिताब जीतने वाली टीम को अगले वर्ष बेल्जियम और नीदरलैंड में 15 से 30 अगस्त के बीच होने वाले विश्व कप के लिए सीधी एंट्री मिलेगी। ऐसे में भारत के लिए शनिवार का मुकाबला निर्णायक साबित हो सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed