{"_id":"68c3cb7d75362ff42d0e5356","slug":"women-s-asia-cup-hockey-india-will-face-japan-in-super-4-will-have-to-take-advantage-of-the-opportunities-2025-09-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Women's Asia Cup Hockey: सुपर-4 में भारत का सामना जापान से, पिछले मैच को भुलाकर मिले मौकों का उठाना होगा फायदा","category":{"title":"Hockey","title_hn":"हॉकी","slug":"hockey"}}
    Women's Asia Cup Hockey: सुपर-4 में भारत का सामना जापान से, पिछले मैच को भुलाकर मिले मौकों का उठाना होगा फायदा
 
            	    स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, हांगझोउ (चीन)             
                              Published by: स्वप्निल शशांक       
                        
       Updated Fri, 12 Sep 2025 12:58 PM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                पूल चरण में भारत ने जापान के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेला था, जिससे उसे आत्मविश्वास मिलेगा। वहीं, चीन पहले ही फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका है। टूर्नामेंट का फाइनल रविवार को खेला जाएगा।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        महिला एशिया कप (भारत बनाम चीन)
                                    - फोटो : Hockey India-x 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
                                                 
                महिला एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में चीन से मिली (4-1 से) करारी हार से आहत भारतीय टीम को अब फाइनल में पहुंचने के लिए सुपर-4 चरण के आखिरी मुकाबले में जापान के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना होगा। यह मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा और भारत को फाइनल में जगह बनाने के लिए सिर्फ एक ड्रॉ की जरूरत है।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
पूल चरण में भारत ने जापान के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेला था, जिससे उसे आत्मविश्वास मिलेगा। वहीं, चीन पहले ही फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका है। टूर्नामेंट का फाइनल रविवार को खेला जाएगा।
                                
                
                
                                
                
                                                                
                                                
                                                                                         
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                                        
                                                                                    
                        
                                      
  
पूल चरण में भारत ने जापान के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेला था, जिससे उसे आत्मविश्वास मिलेगा। वहीं, चीन पहले ही फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका है। टूर्नामेंट का फाइनल रविवार को खेला जाएगा।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            
                                                                                                                         
                                                चीन के खिलाफ हार इस टूर्नामेंट में पहली हार
                                                                                                                                 
                                                
सुपर-4 के मैच में चीन के खिलाफ भारत की हार उसकी टूर्नामेंट की पहली हार थी। इससे पहले तक भारतीय टीम अजेय रही थी। हालांकि स्कोरलाइन 1-4 रही, लेकिन भारत ने पूरे मैच में दमदार चुनौती दी और गेंद पर अधिकतर समय नियंत्रण बनाए रखा। इस मैच में भारत ने कई मौके बनाए, लेकिन फिनिशिंग कमजोर रही। खास तौर पर तीन पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील न कर पाने की कीमत टीम को हार के रूप में चुकानी पड़ी।
 
                                                                                                
                            सुपर-4 के मैच में चीन के खिलाफ भारत की हार उसकी टूर्नामेंट की पहली हार थी। इससे पहले तक भारतीय टीम अजेय रही थी। हालांकि स्कोरलाइन 1-4 रही, लेकिन भारत ने पूरे मैच में दमदार चुनौती दी और गेंद पर अधिकतर समय नियंत्रण बनाए रखा। इस मैच में भारत ने कई मौके बनाए, लेकिन फिनिशिंग कमजोर रही। खास तौर पर तीन पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील न कर पाने की कीमत टीम को हार के रूप में चुकानी पड़ी।
                                                                                                                         
                                                खराब फिनिशिंग चिंता का कारण
                                                                                                                                 
                                                
मुख्य कोच हरेंद्र सिंह के लिए टीम की खराब फिनिशिंग चिंता का कारण है। वह उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी स्ट्राइकर लाइन मौके बनाने के साथ-साथ उन्हें भुनाने में भी सफल होगी। मुमताज खान टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने कुछ बेहतरीन मैदानी गोल किए हैं। हालांकि उन्हें नवनीत कौर जैसी अनुभवी खिलाड़ियों से अधिक सहयोग की आवश्यकता है।
 
                                                                                                
                            मुख्य कोच हरेंद्र सिंह के लिए टीम की खराब फिनिशिंग चिंता का कारण है। वह उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी स्ट्राइकर लाइन मौके बनाने के साथ-साथ उन्हें भुनाने में भी सफल होगी। मुमताज खान टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने कुछ बेहतरीन मैदानी गोल किए हैं। हालांकि उन्हें नवनीत कौर जैसी अनुभवी खिलाड़ियों से अधिक सहयोग की आवश्यकता है।
                                                                                                                         
                                                कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन में गिरावट आई
                                                                                                                                 
                                                
टीम की अन्य खिलाड़ी जैसे रुतुजा दादासो पिसल, लालरेमसियामी, उदिता, शर्मिला देवी और ब्यूटी डुंग डुंग से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। इन खिलाड़ियों ने शुरुआत में अच्छा खेल दिखाया, लेकिन बाद के मैचों में प्रदर्शन में गिरावट आई है।
 
                                                                                                
                            टीम की अन्य खिलाड़ी जैसे रुतुजा दादासो पिसल, लालरेमसियामी, उदिता, शर्मिला देवी और ब्यूटी डुंग डुंग से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। इन खिलाड़ियों ने शुरुआत में अच्छा खेल दिखाया, लेकिन बाद के मैचों में प्रदर्शन में गिरावट आई है।
                                                                                                                         
                                                कप्तान सलीमा टेटे से भी बेहतर लीडरशिप की उम्मीद
                                                                                                                                 
                                                
मध्य पंक्ति की बात करें तो नेहा गोयल और वैष्णवी विट्ठल फाल्के ने संतुलित खेल दिखाया है, लेकिन उन्हें अग्रिम पंक्ति को अधिक अवसर देने की जरूरत है। कप्तान सलीमा टेटे से भी बेहतर लीडरशिप और प्रेरणादायक प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है, जो अब तक अपेक्षा से कम रहा है।
 
                                                                                                
                            मध्य पंक्ति की बात करें तो नेहा गोयल और वैष्णवी विट्ठल फाल्के ने संतुलित खेल दिखाया है, लेकिन उन्हें अग्रिम पंक्ति को अधिक अवसर देने की जरूरत है। कप्तान सलीमा टेटे से भी बेहतर लीडरशिप और प्रेरणादायक प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है, जो अब तक अपेक्षा से कम रहा है।
                                                                                                                         
                                                भारत की रैंकिंग विश्व में नौवें स्थान पर
                                                                                                                                 
                                                
वर्तमान में भारत की रैंकिंग विश्व में नौवें स्थान पर है और वह चीन के बाद टूर्नामेंट में दूसरी सबसे उच्च रैंकिंग वाली टीम है। एशिया कप का खिताब जीतने वाली टीम को अगले वर्ष बेल्जियम और नीदरलैंड में 15 से 30 अगस्त के बीच होने वाले विश्व कप के लिए सीधी एंट्री मिलेगी। ऐसे में भारत के लिए शनिवार का मुकाबला निर्णायक साबित हो सकता है।
 
                                                                                                
                            वर्तमान में भारत की रैंकिंग विश्व में नौवें स्थान पर है और वह चीन के बाद टूर्नामेंट में दूसरी सबसे उच्च रैंकिंग वाली टीम है। एशिया कप का खिताब जीतने वाली टीम को अगले वर्ष बेल्जियम और नीदरलैंड में 15 से 30 अगस्त के बीच होने वाले विश्व कप के लिए सीधी एंट्री मिलेगी। ऐसे में भारत के लिए शनिवार का मुकाबला निर्णायक साबित हो सकता है।