सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Hockey ›   After Asia Cup Row, India and Pakistan Players Shake Hands at Sultan of Johor Cup Hockey

IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने सुल्तान ऑफ जोहोर कप हॉकी में मिलाया हाथ, सामने आई तस्वीर

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, जोहोर बाहरू (मलयेशिया) Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 15 Oct 2025 09:26 AM IST
विज्ञापन
सार

मैच 3-3 की बराबरी पर खत्म हुआ। इसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिलाते हुए दिखे। यह दृश्य खास इसलिए था क्योंकि कुछ हफ्ते पहले हुए एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच ऐसा कोई दृश्य नहीं देखने को मिला था।

After Asia Cup Row, India and Pakistan Players Shake Hands at Sultan of Johor Cup Hockey
भारत बनाम पाकिस्तान हॉकी - फोटो : Twitter
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत और पाकिस्तान के बीच खेल प्रतिस्पर्धा भले ही दशकों पुरानी हो, लेकिन सुल्तान ऑफ जोहोर कप हॉकी टूर्नामेंट के दौरान दोनों देशों के खिलाड़ियों ने खेल भावना की एक नई मिसाल पेश की। मंगलवार को खेले गए जूनियर हॉकी मैच से पहले जब दोनों देशों के राष्ट्रीय गान बजाए गए, तो उसके तुरंत बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाई-फाइव किया और हाथ मिलाया।
Trending Videos


मैच 3-3 की बराबरी पर खत्म हुआ। इसके बाद भी दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिलाते हुए दिखे। यह दृश्य खास इसलिए था क्योंकि कुछ हफ्ते पहले हुए एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच ऐसा कोई दृश्य नहीं देखने को मिला था।
विज्ञापन
विज्ञापन

After Asia Cup Row, India and Pakistan Players Shake Hands at Sultan of Johor Cup Hockey
भारत बनाम पाकिस्तान हॉकी - फोटो : Twitter
क्रिकेट में थी दूरी, हॉकी में दिखी नजदीकी
एशिया कप क्रिकेट में भारत की कप्तानी सूर्यकुमार यादव ने की थी, और उस दौरान भारतीय टीम ने पाकिस्तान से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था। यह फैसला ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों के प्रति सम्मान जताने के लिए लिया गया था।

फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी जीती, लेकिन उस वक्त भी टीम इंडिया ने पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी, जो पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं, से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। इससे साफ था कि मैदान के बाहर की राजनयिक तनाव की स्थिति का असर क्रिकेट मैदान पर भी दिखाई दे रहा था।

After Asia Cup Row, India and Pakistan Players Shake Hands at Sultan of Johor Cup Hockey
भारत बनाम पाकिस्तान - फोटो : PTI
सूर्यकुमार यादव का संतुलित जवाब
एशिया कप के बाद जब सूर्यकुमार यादव से पूछा गया कि क्या भविष्य में पाकिस्तान टीम से हाथ नहीं मिलाने की नीति जारी रहेगी, तो उन्होंने बेहद संतुलित जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता आगे क्या होगा। दिल्ली अभी बहुत दूर है। हम पाकिस्तान से सिर्फ मल्टीनेशन टूर्नामेंट में खेलते हैं, इसलिए जब अगली बार मौका आएगा, तब देखा जाएगा। फिलहाल हम इस पल का आनंद लेना चाहते हैं।' उनके इस बयान ने स्पष्ट किया कि टीम इंडिया फिलहाल खेल भावना और राष्ट्रीय सम्मान के बीच संतुलन बनाए रखना चाहती है।

After Asia Cup Row, India and Pakistan Players Shake Hands at Sultan of Johor Cup Hockey
भारत पाकिस्तान हॉकी - फोटो : Twitter
हॉकी में मिला संदेश
वहीं, सुल्तान ऑफ जोहोर कप हॉकी टूर्नामेंट में माहौल एकदम अलग था। मैच से पहले ही पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन (PHF) ने अपने खिलाड़ियों को हिदायत दी थी कि वे भारतीय खिलाड़ियों के साथ किसी भी प्रकार की तनावपूर्ण स्थिति या टकराव से बचें और केवल अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करें।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'खिलाड़ियों को पहले से मानसिक रूप से तैयार कर दिया गया था कि अगर भारतीय खिलाड़ी हाथ नहीं मिलाते हैं, तो उसे नजरअंदाज करें और बस आगे बढ़ जाएं। उन्हें किसी भी तरह की भावनात्मक प्रतिक्रिया या इशारों से बचने को कहा गया था।'

After Asia Cup Row, India and Pakistan Players Shake Hands at Sultan of Johor Cup Hockey
भारत बनाम पाकिस्तान - फोटो : Twitter
हालांकि, मैदान पर इसके विपरीत नजारा देखने को मिला और दोनों टीमों के खिलाड़ी मैच से पहले और बाद में एक-दूसरे के प्रति सम्मान और सौहार्द दिखाते नजर आए। भारत और पाकिस्तान के बीच यह हॉकी मुकाबला न सिर्फ एक रोमांचक 3-3 ड्रा था, बल्कि यह खेल भावना का उदाहरण भी बना।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed