सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Hockey ›   Indian Junior Hockey Team Aims for Strong Show at Sultan of Johor Cup Ahead of Junior World Cup: Sreejesh Says

Hockey: जूनियर विश्व कप से पहले जोहोर कप में ताकत आजमाएगी भारतीय टीम, कोच श्रीजेश बोले- यह हमारे लिए बड़ा मंच

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 10 Oct 2025 03:03 PM IST
विज्ञापन
सार

श्रीजेश ने कहा कि यह मंच खिलाड़ियों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ जूनियर्स के खिलाफ खेलने का अनुभव देगा और यह समझने में मदद करेगा कि लगातार शीर्ष स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए क्या चाहिए।

Indian Junior Hockey Team Aims for Strong Show at Sultan of Johor Cup Ahead of Junior World Cup: Sreejesh Says
पीआर श्रीजेश - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मलयेशिया के जोहोर बाहरू में शनिवार से शुरू हो रहे सुल्तान जोहोर कप हॉकी टूर्नामेंट में भारतीय जूनियर टीम दमदार प्रदर्शन के इरादे से उतर रही है। यह प्रतियोगिता भारत के लिए बेहद अहम मानी जा रही है क्योंकि इसी के जरिए टीम 28 नवंबर से चेन्नई और मदुरै में होने वाले जूनियर विश्व कप की तैयारियों को अंतिम रूप देना चाहती है। भारत का पहला मुकाबला शनिवार को ग्रेट ब्रिटेन से होगा।


श्रीजेश की कोचिंग में नई ऊर्जा
भारतीय टीम इस बार देश के अनुभवी गोलकीपर और दो बार के ओलंपिक कांस्य पदक विजेता पी.आर. श्रीजेश की कोचिंग में खेल रही है। श्रीजेश का मानना है कि यह टूर्नामेंट युवा खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को साबित करने का एक शानदार मौका है। उन्होंने कहा, 'सुल्तान जोहोर कप हमारे लिए हमेशा से एक विशेष टूर्नामेंट रहा है। हमारी मौजूदा सीनियर टीम के कई खिलाड़ियों ने पहली बार यहीं अपनी छाप छोड़ी थी।' श्रीजेश ने कहा कि यह मंच खिलाड़ियों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ जूनियर्स के खिलाफ खेलने का अनुभव देगा और यह समझने में मदद करेगा कि लगातार शीर्ष स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए क्या चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन


रणनीति: आक्रामक और रचनात्मक हॉकी पर फोकस
टीम की रणनीति पर बात करते हुए श्रीजेश ने कहा कि उनकी प्राथमिकता रचनात्मकता, अनुशासन और आक्रामकता पर रहेगी। उन्होंने बताया, 'हम हर प्रतिद्वंद्वी का सम्मान करते हैं, लेकिन हमारा ध्यान अपनी तरह की साहसिक और आक्रामक हॉकी खेलने पर है। टीम भारत की हॉकी विरासत को जानती है और उसे बरकरार रखने के लिए प्रतिबद्ध है।'

भारत का शानदार इतिहास और मुकाबलों का कार्यक्रम
भारत सुल्तान जोहोर कप के इतिहास में दूसरी सबसे सफल टीम है। उसने यह खिताब तीन बार (2013, 2014 और 2022) जीता है। केवल ग्रेट ब्रिटेन इससे आगे है, जिसने चार खिताब अपने नाम किए हैं। इस बार भारत अपने पहले मैच में ग्रेट ब्रिटेन से भिड़ेगा, जिसके बाद टीम न्यूजीलैंड (12 अक्तूबर), पाकिस्तान (14 अक्तूबर), ऑस्ट्रेलिया (15 अक्तूबर) और मेजबान मलयेशिया (17 अक्तूबर) से मुकाबला करेगी। राउंड-रॉबिन चरण के बाद शीर्ष दो टीमें 18 अक्तूबर को फाइनल खेलेंगी।

विश्व कप की तैयारियों का अहम पड़ाव
सुल्तान जोहोर कप न सिर्फ प्रतिस्पर्धा की कसौटी साबित होगा बल्कि यह इस युवा भारतीय टीम को जूनियर विश्व कप से पहले आवश्यक आत्मविश्वास भी देगा। श्रीजेश ने कहा, 'यह टूर्नामेंट जूनियर विश्व कप से पहले हमारे लिए परफेक्ट टेस्ट है। हमें यहां से बहुत कुछ सीखने और सुधारने का मौका मिलेगा।'
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed