{"_id":"68ebd3d4f917787787096299","slug":"asian-team-table-tennis-championships-hong-kong-beat-india-0-3-2025-10-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Tennis: एशियाई टीम टेबल टेनिस चैंपियनशिप, हांगकांग ने भारत को 0-3 से हराया","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
Tennis: एशियाई टीम टेबल टेनिस चैंपियनशिप, हांगकांग ने भारत को 0-3 से हराया
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, भुवनेश्वर
Published by: Mayank Tripathi
Updated Sun, 12 Oct 2025 09:44 PM IST
विज्ञापन
सार
विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर होने के बावजूद भारत पर छठे स्थान पर काबिज हांगकांग ने आसान जीत हासिल की। पिछले तीन चरण में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम को संघर्ष करना पड़ा।

टेबल टेनिस (सांकेतिक)
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
भारत की पुरुष टेबल टेनिस टीम को रविवार को 28वीं आईटीटीएफ-एटीटीयू एशियाई टीम टेबल टेनिस चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में हांगकांग से 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर होने के बावजूद भारत पर छठे स्थान पर काबिज हांगकांग ने आसान जीत हासिल की। पिछले तीन चरण में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम को संघर्ष करना पड़ा। अब पांचवें स्थान के लिए क्लासिफिकेशन दौर में भारत का सामना कोरिया से होगा।
विश्व रैंकिंग में 48वें स्थान पर काबिज वोंग चुन टिंग ने भारत के मानुष शाह को 11-5, 11-9, 13-11 से हराकर शानदार शुरुआत की। दूसरे मैच में भारत के सबसे अनुभवी खिलाड़ी मानव ठक्कर (विश्व नंबर 39) चैन बाल्डविन के खिलाफ दो गेम से पिछड़ने के बाद वापसी की लेकिन निर्णायक गेम में लड़खड़ा गए, जिससे हांगकांग को 2-0 की बढ़त मिल गई। युवा अंकुर भट्टाचार्य ने लैम सिउ हैंग के खिलाफ तीसरे मैच में अच्छी शुरुआत दिलाकर दो गेम जीते। लेकिन लैम के अनुभव के दम पर हांगकांग ने क्लीन स्वीप किया। एक अन्य क्वार्टर फाइनल में जापान ने दक्षिण कोरिया को 3-1 से हराया।

विश्व रैंकिंग में 48वें स्थान पर काबिज वोंग चुन टिंग ने भारत के मानुष शाह को 11-5, 11-9, 13-11 से हराकर शानदार शुरुआत की। दूसरे मैच में भारत के सबसे अनुभवी खिलाड़ी मानव ठक्कर (विश्व नंबर 39) चैन बाल्डविन के खिलाफ दो गेम से पिछड़ने के बाद वापसी की लेकिन निर्णायक गेम में लड़खड़ा गए, जिससे हांगकांग को 2-0 की बढ़त मिल गई। युवा अंकुर भट्टाचार्य ने लैम सिउ हैंग के खिलाफ तीसरे मैच में अच्छी शुरुआत दिलाकर दो गेम जीते। लेकिन लैम के अनुभव के दम पर हांगकांग ने क्लीन स्वीप किया। एक अन्य क्वार्टर फाइनल में जापान ने दक्षिण कोरिया को 3-1 से हराया।
विज्ञापन
विज्ञापन