सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   National Junior Athletics: Meerut’s Alish Breaks seven-Year-Old Record, Wins Gold in Shotput at Bhubaneswar

Meerut: जलालपुर की बेटी एलिश बनी 'स्वर्णपरी', भुवनेश्वर में शॉटपुट में सात साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ Published by: डिंपल सिरोही Updated Mon, 13 Oct 2025 04:14 PM IST
विज्ञापन
सार

भुवनेश्वर में आयोजित 40वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जलालपुर की एलिश ने 13.80 मीटर शॉटपुट फेंककर 2018 का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। परिवार और गांव में खुशी की लहर दौड़ गई।

National Junior Athletics: Meerut’s Alish Breaks seven-Year-Old Record, Wins Gold in Shotput at Bhubaneswar
स्वर्ण पदक जीतने के बाद विजय चौधरी के साथ एलिश - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मेरठ के लावड़ थानाक्षेत्र स्थित गांव जलालपुर की बेटी एलिश ने शॉटपुट में ऐसा धमाका किया कि भुवनेश्वर का कलिंगा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा। 40वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में एलिश ने 13.80 मीटर शॉटपुट फेंककर पंजाब की अलका सिंह का 2018 में बनाया गया 13.10 मीटर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस उपलब्धि के साथ एलिश ने स्वर्ण पदक जीतकर मेरठ जिले और अपने गांव जलालपुर का नाम रोशन किया।



यह भी पढ़ें: Meerut News Today Live: मेरठ और आसपास की ताजा और अहम खबरें, पढ़ें 13 अक्टूबर को आपके शहर में क्या हुआ

विज्ञापन
विज्ञापन

 

एलिश अंडर-16 कैटेगरी में खेल रही थीं। उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से प्रतियोगिता में निर्णायकों और दर्शकों को प्रभावित किया। परिवार और ग्रामीणों में उसकी इस सफलता से खुशी की लहर दौड़ गई।

एलिश के दादा दिमाग सिंह, जो प्रधान राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के प्रबंधक हैं, उन्होंने बताया कि पोती ने पंचकुला में अभ्यास किया और मेहनत के दम पर यह मुकाम हासिल किया। उन्होंने कहा कि एलिश पहले किसी खेल में रुचि नहीं रखती थी, लेकिन कॉलेज स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में जब डायरेक्टर डॉ. राजीव भारद्वाज ने उसे जैवलिन थ्रो में भाग लेने को कहा, तो उसने पहली बार हिस्सा लिया और जीत भी गई। वहीं से खेल के प्रति उसकी रुचि जागी, लेकिन उसने आगे चलकर शॉटपुट को अपना पसंदीदा खेल बना लिया।

एलिश के पिता रणविजय किसान हैं और मां पिंकी व दादी कमलेश गृहिणी हैं। परिवार ने हर कदम पर उसका हौसला बढ़ाया। इससे पहले भी एलिश सैफई में हुई 57वीं यूपी स्टेट एथलेटिक्स अंडर-16 प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत चुकी है। गांव के लोगों ने एलिश को 'स्वर्णपरी' की उपाधि दी और कहा कि अब वह राष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करने जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed