{"_id":"68edd3411533f78d9d0cddab","slug":"case-against-mns-students-wing-members-for-storming-abvp-office-in-pune-2025-10-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra: ABVP के ऑफिस में घुसपैठ पर मनसे छात्र नेताओं पर केस दर्ज; पुणे में पोस्टर विवाद से बढ़ा तनाव","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Maharashtra: ABVP के ऑफिस में घुसपैठ पर मनसे छात्र नेताओं पर केस दर्ज; पुणे में पोस्टर विवाद से बढ़ा तनाव
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पुणे
Published by: पवन पांडेय
Updated Tue, 14 Oct 2025 10:06 AM IST
विज्ञापन
सार
पुणे शहर में विवादित पोस्टर को लेकर दो छात्र संगठन आमने-सामने आ गए हैं। पोस्टर को लेकर जहां मनसे छात्र संगठन ने एबीवीपी पर आरोप लगाया और कुछ सदस्यों की तरफ से एबीवीपी के ऑफिस में घुसपैठ की गई है। वहीं इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस प्रशासन
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
महाराष्ट्र के पुणे शहर में छात्र संगठनों के बीच पोस्टर विवाद ने सोमवार को हंगामे का रूप ले लिया। शहर के सदाशिव पेठ इलाके में स्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के दफ्तर में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के छात्र संगठन के कुछ कार्यकर्ता अचानक घुस गए और बवाल करने की कोशिश की। इस मामले में पुलिस ने एमएनएस छात्र संगठन के कुछ सदस्यों पर केस दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें - Karnataka: कर्नाटक में RSS की गतिविधियों पर रोक की तैयारी, सीएम ने समीक्षा के दिए आदेश; इस मंत्री ने की मांग
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार, पुणे के वाडिया कॉलेज में कुछ जगहों पर पोस्टर लगाए गए थे जिनमें मनसे छात्र संगठन का बहिष्कार करने की बात लिखी थी। इन पोस्टरों पर एबीवीपी का नाम भी दर्ज था। इसके बाद मनसे छात्र संगठन के कुछ सदस्य नाराज हो गए और सीधे एबीवीपी के कार्यालय पहुंचकर हंगामा करने लगे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मनसे छात्र संगठन के सदस्यों ने कार्यालय में घुसकर दरवाजा बंद करने और माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया।
मामले में पुलिस की कार्रवाई
पुणे पुलिस ने मनसे छात्र संगठन के कुछ सदस्यों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल जांच जारी है और पुलिस पोस्टर लगाने वाले अज्ञात व्यक्ति का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है।
एबीवीपी की प्रतिक्रिया
एबीवीपी के एक सदस्य ने बताया कि पोस्टर किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके संगठन के नाम से लगाए थे। उन्होंने कहा, 'हमने इस बारे में मनसे छात्र संगठन के सदस्यों से बात भी की थी, लेकिन वे दिखावा करना चाहते थे, इसलिए दफ्तर में घुसकर हंगामा करने लगे।'
यह भी पढ़ें - RSS: केरल में इंजीनियर की आत्महत्या मामले में आरएसएस ने की जांच की मांग, जारी किया बयान; जानें पूरा मामला
पुलिस जांच में सुलझेगा पोस्टर विवाद?
एबीवीपी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ा छात्र संगठन है, जबकि मनसे छात्र संगठन महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना से जुड़ा है। दोनों संगठनों के बीच कई बार कॉलेज परिसरों में पोस्टर और विचारधारा को लेकर विवाद होता रहा है। शहर में पोस्टर विवाद ने इस बार भी टकराव का रूप ले लिया। अब पुलिस जांच के बाद ही साफ होगा कि असल में पोस्टर किसने लगाए थे। फिलहाल माहौल को शांत बनाए रखने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़ें - Karnataka: कर्नाटक में RSS की गतिविधियों पर रोक की तैयारी, सीएम ने समीक्षा के दिए आदेश; इस मंत्री ने की मांग
विज्ञापन
विज्ञापन
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार, पुणे के वाडिया कॉलेज में कुछ जगहों पर पोस्टर लगाए गए थे जिनमें मनसे छात्र संगठन का बहिष्कार करने की बात लिखी थी। इन पोस्टरों पर एबीवीपी का नाम भी दर्ज था। इसके बाद मनसे छात्र संगठन के कुछ सदस्य नाराज हो गए और सीधे एबीवीपी के कार्यालय पहुंचकर हंगामा करने लगे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मनसे छात्र संगठन के सदस्यों ने कार्यालय में घुसकर दरवाजा बंद करने और माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया।
मामले में पुलिस की कार्रवाई
पुणे पुलिस ने मनसे छात्र संगठन के कुछ सदस्यों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल जांच जारी है और पुलिस पोस्टर लगाने वाले अज्ञात व्यक्ति का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है।
एबीवीपी की प्रतिक्रिया
एबीवीपी के एक सदस्य ने बताया कि पोस्टर किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके संगठन के नाम से लगाए थे। उन्होंने कहा, 'हमने इस बारे में मनसे छात्र संगठन के सदस्यों से बात भी की थी, लेकिन वे दिखावा करना चाहते थे, इसलिए दफ्तर में घुसकर हंगामा करने लगे।'
यह भी पढ़ें - RSS: केरल में इंजीनियर की आत्महत्या मामले में आरएसएस ने की जांच की मांग, जारी किया बयान; जानें पूरा मामला
पुलिस जांच में सुलझेगा पोस्टर विवाद?
एबीवीपी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ा छात्र संगठन है, जबकि मनसे छात्र संगठन महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना से जुड़ा है। दोनों संगठनों के बीच कई बार कॉलेज परिसरों में पोस्टर और विचारधारा को लेकर विवाद होता रहा है। शहर में पोस्टर विवाद ने इस बार भी टकराव का रूप ले लिया। अब पुलिस जांच के बाद ही साफ होगा कि असल में पोस्टर किसने लगाए थे। फिलहाल माहौल को शांत बनाए रखने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है।