सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Shastra Seema Bal SSB Social Media Rules new directions X Instagram Facebook news and updates

सशस्त्र सीमा बल में 'सोशल मीडिया' प्रेम: अफसरों-जवानों को IG का निर्देश, X-इंस्टा-फेसबुक' पर हो जाओ एक्टिव

Jitendra Bhardwaj जितेंद्र भारद्वाज
Updated Tue, 14 Oct 2025 01:41 PM IST
विज्ञापन
Shastra Seema Bal SSB Social Media Rules new directions X Instagram Facebook news and updates
सशस्त्र सीमा बल - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
केंद्रीय अर्धसैनिक बल 'सशस्त्र सीमा बल' में सोशल मीडिया को लेकर खासा प्रेम उमड़ रहा है। एसएसबी के सीमांत मुख्यालय 'लखनऊ' के आईजी रत्न संजय 'आईपीएस' ने गत सप्ताह सेक्टर हेडक्वार्टर गोरखपुर के डीआईजी मुन्ना सिंह को लिखे पत्र में कहा, आपके क्षेत्रक वाली बटालियनों में अफसरों/जवानों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्विटर-इंस्टाग्राम-फेसबुक' आदि पर तुरंत प्रभाव से एक्टिव करें। 'एसएसबी' की हर पोस्ट को अफसर और जवान लाइक, री-पोस्ट, री-ट्वीट अथवा शेयर अवश्य करें। इन निर्देशों को गंभीरता से लें। 


सीमांत मुख्यालय 'लखनऊ' के आईजी ने अपने पत्र में लिखा, मुझे यह बड़े खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि आपके क्षेत्रक मुख्यालय एवं अधीनस्थ बटालियनों के अधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा एसएसबी के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स, जिसमें इंस्टाग्राम, एक्स और फेसबुक पर पोस्ट की जा रही सामग्री के प्रति अत्यंत उदासीनता देखी जा रही है। अपने पत्र में आईजी ने लिखा, मेरी जानकारी में यह भी आया है कि आपके क्षेत्रक के अधीनस्थ बटालियनों के कार्मिक, बल्कि स्वयं क्षेत्रक मुख्यालय में तैनात अधिकारी और कर्मचारी भी, एसएसबी की पोस्ट को लाइक, री-पोस्ट, री-ट्वीट अथवा शेयर नहीं कर रहे हैं। यह निष्क्रियता संगठन की छवि के दृष्टिकोण से अत्यंत निराशाजनक एवं असंतोषजनक है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

आईजी ने लिखा, इस विषय को लेकर पूर्व में भी कई बार मौखिक एवं आधिकारिक रूप से लिखित में पत्राचार किया गया है। साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि प्रत्येक अधिकारी एवं कार्मिक, सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता दिखाएं। एसएसबी की पोस्ट के प्रचार प्रसार में अपना योगदान दें। इतना कुछ होने के बावजूद, सोशल मीडिया पर अधिकारियों एवं कर्मियों की सक्रियता देखने को नहीं मिल रही। एसएसबी आईजी ने सोशल मीडिया से दूरी को गंभीर चिंता का विषय माना है। 

आईजी रत्न संजय ने अपने पत्र में सोशल मीडिया के महत्व की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, सोशल मीडिया आज के समय में संगठन की गतिविधियों, उपलब्धियों एवं मानवीय पहलुओं को जनसामान्य तक पहुंचाने का एक प्रभावी माध्यम है। ऐसे में एसएसबी के प्रत्येक स्तर पर अधिकारियों एवं कर्मियों की सक्रिय सहभागिता न केवल जरुरी है, बल्कि उनका दायित्व भी है। आईजी रत्न संजय ने अपने निर्देशों में कहा, भविष्य में आपके क्षेत्रक मुख्यालय एवं अधीनस्थ बटालियनों के सभी अधिकारी एवं समस्त कार्मिक यह सुनिश्चित करें कि वे संबंधित वाहिनी, क्षेत्रीय मुख्यालय, सीमांत मुख्यालय के साथ साथ फोर्स हेडक्वार्टर के तीनों आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, जिसमें एक्स यानी ट्विटर, इंस्टाग्राम एवं फेसबुक से प्रकाशित प्रत्येक पोस्ट, रील, स्टोरी आदि सामग्री को सक्रिय रूप से लाइक, शेयर तथा री-पोस्ट व री-ट्वीट करें। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed