Hindi News
›
Video
›
India News
›
Bihar Election 2025: JDU MLA Gopal Mandal, sitting on a dharna in front of the CM's residence, did high-voltag
{"_id":"68ee07fd8869a2bef10efff8","slug":"bihar-election-2025-jdu-mla-gopal-mandal-sitting-on-a-dharna-in-front-of-the-cm-s-residence-did-high-voltag-2025-10-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bihar Election 2025: CM आवास के सामने धरने पर बैठे JDU विधायक गोपाल मंडल किया हाई वोल्टेज ड्रामा!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bihar Election 2025: CM आवास के सामने धरने पर बैठे JDU विधायक गोपाल मंडल किया हाई वोल्टेज ड्रामा!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Tue, 14 Oct 2025 01:51 PM IST
Link Copied
बिहार में अपने बयानों और कार्यशैली को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले जनता दल (यूनाइटेड) के विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वह अपनी ही सरकार और पार्टी के मुखिया, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के बाहर धरने पर बैठ गए, जिससे राज्य की सियासत में हलचल तेज हो गई है।
मंगलवार, 14 अक्टूबर, 2025 को जेडीयू विधायक गोपाल मंडल, जो भागलपुर जिले के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से चार बार के विधायक हैं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पटना स्थित आवास के बाहर धरने पर बैठ गए। उनकी मुख्य मांग आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी का टिकट सुनिश्चित करना है।
धरने का तात्कालिक कारण आगामी बिहार विधानसभा चुनावों में टिकट वितरण को लेकर अनिश्चितता है। सूत्रों के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जदयू के कई मौजूदा विधायकों की सीटों को चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के साथ सीट-बंटवारे के समझौते के तहत समायोजित किया जा रहा है। इस फेरबदल के कारण कई मौजूदा विधायकों में अपने टिकट कटने को लेकर बेचैनी है, और गोपाल मंडल भी उन्हीं में से एक हैं।
धरने पर बैठे गोपाल मंडल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बात रखना चाहते हैं और टिकट को लेकर आश्वासन चाहते हैं। उन्होंने कहा, "मैं यहां मुख्यमंत्री से मिलने आया हूं और जब तक मैं उनसे मिलकर टिकट (विधानसभा चुनाव के लिए) के बारे में आश्वस्त नहीं हो जाता, तब तक बैठा रहूंगा। मैं उनका इंतजार करूंगा, और मुझे विश्वास है कि मेरा टिकट नहीं काटा जाएगा।"
इस घटनाक्रम के कारण मुख्यमंत्री आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई। मंडल के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों जैसे कुर्था, नबीनगर और दरभंगा के भी कुछ जदयू कार्यकर्ता और नेता टिकट न मिलने के विरोध में वहां जमा हो गए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।