सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Durgapur Case: Police to take five arrested accused to crime spot for reconstruction

Durgapur Case: दुष्कर्म कांड के आरोपियों को वारदात स्थल पर ले जाएगी पुलिस, किया जा सकता है सीन-रिक्रिएशन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता Published by: पवन पांडेय Updated Tue, 14 Oct 2025 11:17 AM IST
विज्ञापन
सार

Durgapur Case Scene Recreation: पश्चिम बंगाल में मेडिकल छात्रा के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस अपराध वाली जगह पर ले जाएगी। मामले में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस दौरान वारदात का सीन-रिक्रिएशन किया जा सकता है, क्योंकि यह जांच का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

Durgapur Case: Police to take five arrested accused to crime spot for reconstruction
दुर्गापुर केस में पुलिस की जांच - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पश्चिम बंगाल पुलिस ने मंगलवार को बताया कि दुर्गापुर में एक मेडिकल छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों को अपराध स्थल पर ले जाया जाएगा ताकि घटना का पुनः निर्माण (सीन-रिक्रिएट) किया जा सके।


यह भी पढ़ें - Durgapur Case: 'ममता बनर्जी झूठा बयान दे रहीं', दुर्गापुर कांड में भाजपा ने घेरा; टीएमसी सरकार पर उठाए सवाल
विज्ञापन
विज्ञापन


सीन-रिक्रिएशन जांच का महत्वपूर्ण हिस्सा- पुलिस
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को जंगली इलाके में ले जाया जाएगा, जो परनागंज काली बाड़ी श्मशान स्थल के पास है और निजी मेडिकल कॉलेज के गेट के नजदीक है। अधिकारी ने कहा, 'घटना का पुनः निर्माण जांच का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसलिए हम इसे आज कराने की योजना बना रहे हैं।' इस बीच, मंगलवार की सुबह पांच में से दो आरोपियों को उनके घर ले जाया गया। इसका उद्देश्य यह था कि उनकी जगह से कोई ऐसा सबूत खोजा जा सके जो उन्होंने छिपाया हो। दिन के बाद, सभी पांच आरोपियों का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा।

निजी कॉलेज का पुराना गार्ड रह चुका है एक आरोपी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक पूर्व सुरक्षा गार्ड है, जो उसी निजी कॉलेज में काम करता था। दूसरा आरोपी वर्तमान में किसी अन्य अस्पताल में कार्यरत है। इसके अलावा एक आरोपी स्थानीय नगर निगम में अस्थायी कर्मचारी है और एक बेरोजगार है।

यह भी पढ़ें - RSS: केरल में इंजीनियर की आत्महत्या मामले में आरएसएस ने की जांच की मांग, जारी किया बयान; जानें पूरा मामला

क्या है पूरा मामला?
ओडिशा के जलेश्वर की रहने वाली छात्रा के साथ पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले के दुर्गापुर में कुछ लोगों ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। छात्रा रात में अपने एक पुरुष मित्र के साथ कॉलेज कैंपस के बाहर खाना खाने गई थी। इसी दौरान कैंपस गेट के पास ही एक आरोपियों ने उसे घसीटकर पीछे के सुनसान इलाके में ले गए और दुष्कर्म की वारदात  को अंजाम दिया। इस मामले में पीड़िता के पिता ने बेटी की सुरक्षा को लेकर उसे पश्चिम बंगाल से ओडिशा ट्रांसफर करने की गुहार भी लगाई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed