सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   Liquor to be served in cafes and farmhouses this Diwali, 54 event bar licenses issued in Meerut

Meerut: अब चोरी-छिपे नहीं, खुलकर छलकाएं जाम! 54 कैफे और फार्महाउस को मिली शराब परोसने की मंजूरी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ Published by: डिंपल सिरोही Updated Tue, 14 Oct 2025 11:20 AM IST
विज्ञापन
सार

मेरठ में दीपावली से पहले जिला आबकारी विभाग ने 54 इवेंट बार लाइसेंस जारी किए हैं। इन लाइसेंसों से अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगेगी और विभाग को 6 लाख रुपये का राजस्व मिलेगा। अब कैफे, होटल और फार्म हाउसों में भी नियंत्रित तरीके से शराब परोसी जा सकेगी।

Liquor to be served in cafes and farmhouses this Diwali, 54 event bar licenses issued in Meerut
मॉकटेल - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

त्योहारों के मौसम में शराब माफिया पर नकेल कसने के लिए जिला आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। दीपावली से पहले 54 वैकल्पिक (इवेंट बार) लाइसेंस जारी किए गए हैं, ताकि अवैध और जहरीली शराब की बिक्री पर रोक लगाई जा सके। इन लाइसेंसों को उन्हीं स्थानों पर जारी किया गया है, जहां पिछले वर्ष अवैध शराब की बिक्री पाई गई थी। इस प्रक्रिया से आबकारी विभाग को लगभग 6 लाख रुपये का अतिरिक्त राजस्व मिलेगा।

जिला आबकारी अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि हर साल त्योहारों के दौरान शराब माफिया सक्रिय हो जाते हैं और नकली या जहरीली शराब बेचकर लोगों की जान जोखिम में डालते हैं। इस बार विभाग ने रणनीति बदलते हुए ऐसे 54 प्रतिष्ठानों को लाइसेंस जारी किए हैं, जिनमें होटल, कैफे और फार्म हाउस भी शामिल हैं। इन स्थानों पर अब एक दिन के लिए वैध रूप से शराब परोसी जा सकेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

प्रदीप कुमार ने बताया कि एक दिन की अनुमति के लिए प्रत्येक संस्था को 11 हजार रुपये बतौर शुल्क देना होगा। सेक्टर एक से 13, सेक्टर दो से 20, सेक्टर तीन से नौ और सेक्टर चार से 11 लोगों को लाइसेंस जारी किए गए हैं। सर्किल तीन में दो प्रतिष्ठानों को यह अनुमति दी गई है। सभी लाइसेंसधारकों को शराब की खरीद और बिक्री का पूरा रिकॉर्ड डिजिटल पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य होगा। इससे सिस्टम में पारदर्शिता बनी रहेगी और कालाबाजारी पर अंकुश लगेगा।

 

दीपावली पर बढ़ती है शराब की खपत
आबकारी विभाग के मुताबिक दीपावली पर शराब की खपत सामान्य दिनों की तुलना में 15 से 20 प्रतिशत तक बढ़ जाती है। ऐसे में माफिया सक्रिय होकर सस्ती और नकली शराब बेचने की कोशिश करते हैं। इस बार विभाग ने साफ किया है कि केवल अधिकृत स्थानों से ही शराब बेची जा सकेगी, ताकि उपभोक्ताओं को सुरक्षित और प्रमाणित उत्पाद मिले।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed