{"_id":"68ed47044afa097074041242","slug":"meerut-a-walking-cloth-merchant-was-hit-by-a-vehicle-fell-from-rohta-road-overbridge-died-in-agony-2025-10-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meerut: वॉक करते कपड़ा व्यापारी को वाहन ने मारी टक्कर, रोहटा रोड ओवरब्रिज से गिरे, तड़पते हुए 15 मिनट में मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: वॉक करते कपड़ा व्यापारी को वाहन ने मारी टक्कर, रोहटा रोड ओवरब्रिज से गिरे, तड़पते हुए 15 मिनट में मौत
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Tue, 14 Oct 2025 12:08 AM IST
विज्ञापन
सार
जैन नगर निवासी कपड़ा व्यापारी अजय जैन मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। रोहटा रोड ओवरब्रिज पर पहुंचे तो किसी वाहन ने टक्कर मार दी। नीचे गिरने से उनकी मौत हो गई। पुलिस आरोपी वाहन चालक की तलाश कर रही है।

अजय जैन की फाइल फोटो।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मॉर्निंक वॉक पर निकले कपड़ा व्यापारी अजय जैन एक वाहन ने टक्कर लगने के बाद रोहटा रोड ओवरब्रिज से 20 फीट नीचे गिर गए। मौके पर ही व्यापारी की मौत हो गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी वाहन चालक की तलाश कर रही है। वहीं मृतक के परिजनों का रोते हुए बुरा हाल था।

रेलवे रोड थाना क्षेत्र स्थित जैन नगर निवासी अजय कुमार जैन दिल्ली में कपड़े के व्यापारी थे। वह प्रतिदिन सुबह रेलवे रोड से होकर रोहटा रोड ओवरब्रिज तक टहलने के लिए जाते थे। सोमवार सुबह करीब 6 बजे वह घर से सैर करने के लिए निकले थे। ओवरब्रिज पर पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार में आए वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि वह ओवरब्रिज से नीचे जा गिरे।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कपड़ा व्यापारी करीब 15 मिनट तक तड़पते रहे और मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद मौका पाकर आरोपी चालक वाहन के साथ भाग गया। राहगीरों ने घटना की जानकारी रेलवे रोड थाना पुलिस को दी। पुलिस ने कपड़ा व्यापारी के मोबाइल से कॉल करके उनकी पहचान करते हुए परिजन को हादसे की जानकारी दी।
सूचना पर परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। परिजन आनन-फानन अजय जैन को अपनी कार से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अजय जैन के परिवार में पत्नी, दो बेटे और एक बेटी है। सीओ कैंट नवीना शुक्ला ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से वाहन की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसका पता लगा लिया जाएगा। परिजनों से तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी देखें...
Meerut: 22 लाख का सोना लेकर भाग गया कारीगर, माथा पीट रहा सराफ, तलाश में पश्चिम बंगाल गई पुलिस
ये भी देखें...
Meerut: 22 लाख का सोना लेकर भाग गया कारीगर, माथा पीट रहा सराफ, तलाश में पश्चिम बंगाल गई पुलिस