Saharanpur: मिशन शक्ति के तहत बेटियों ने संभाली जिले की कमान, जनता की समस्याओं का किया निस्तारण
सहारनपुर में मिशन शक्ति के तहत बेटियों ने जिलाधिकारी, एसएसपी और अन्य अधिकारियों की जिम्मेदारी एक दिन के लिए संभाली। उन्होंने जनता दरबार में समस्याएं सुनी और उनका निस्तारण करने के दिशा-निर्देश दिए।

विस्तार
सहारनपुर में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को जिले की कमान बेटियों ने संभाली। एक दिन के लिए जिलाधिकारी, एसएसपी, सीडीओ, एडीएम प्रशासन और वित्त सहित अन्य अधिकारियों की जिम्मेदारी बेटियों को सौंपी गई।

इस अवसर पर जिलाधिकारी के पद पर निहारिका, एसएसपी पर नूतन, सीडीओ पर इशू, एडीएम प्रशासन पर रौनक, एडीएम वित्त एवं राजस्व पर चीनू सैनी और जिला प्रोबेशन अधिकारी पर अंशिका शर्मा को नियुक्त किया गया।
यह भी पढ़ें: Meerut: अब चोरी-छिपे नहीं, खुलकर छलकाएं जाम! 54 कैफे और फार्महाउस को मिली शराब परोसने की मंजूरी
बेटियों ने जनता दरबार के दौरान आम जनता की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को उनके निस्तारण के लिए दिशा-निर्देश दिए।
कार्यक्रम में बेटियों ने कहा कि एक दिन के लिए अधिकारी बनकर उन्हें बहुत अच्छा अनुभव हुआ। उनका लक्ष्य आईएएस और आईपीएस बनकर समाज में बदलाव लाना और जनता की समस्याओं का समाधान करना है।
कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं और लड़कियों में नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देना और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की प्रेरणा देना था।