सब्सक्राइब करें

ADGP Suicide: क्या खाया...आईएएस ने अपनाया था सुसाइड का कोई दूसरा तरीका? लैपटॉप में बंद सच; इसी में है टाइप नोट

अमर उजाला नेटवर्क, चंडीगढ़ Published by: शाहरुख खान Updated Tue, 14 Oct 2025 10:58 AM IST
सार

एसआईटी ने एडीजीपी वाई पुरन कुमार द्वारा लिखे गए फाइनल नोट में जिन शिकायतों का जिक्र है उनका रिकॉर्ड मांगा है। एडीजीपी ने फानइल नोट में उन शिकायतों का जिक्र किया था, जो उन्होंने अधिकारियों के खिलाफ दी थी। मृतक के परिवार को पोस्टमार्टम के लिए दूसरी बार रिमाइंडर भेजा है। कहा गया है कि शव डिकंपोज की स्थिति में आ रहा है।

विज्ञापन
ADGP Suicide Case SIT seeks record of complaints made in suicide note
ADGP Suicide Case - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
वाई पूरण कुमार की तरफ से लिखे गए सुसाइड नोट में जिन शिकायतों का जिक्र है, चंडीगढ़ पुलिस की एसआईटी ने उसका रिकॉर्ड मानवाधिकार आयोग व संबंधित विभागों से मांगा है। सुसाइड नोट में एडीजीपी ने हरियाणा के कई अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था और शिकायतें उच्चाधिकारियों को भी की गई थी।


इस बीच चंडीगढ़ पुलिस ने सोमवार को मृतक के परिवार को पोस्टमार्टम के लिए दूसरी बार रिमाइंडर भेजा है। इसमें स्पष्ट है कि मेडिकल कारणों से मौत की पुष्टि और फॉरेंसिक साक्ष्य सुरक्षित रखने के लिए पोस्टमार्टम जरूरी है। शव डिकंपोज की स्थिति में आ रहा है। 
ADGP Suicide Case SIT seeks record of complaints made in suicide note
वाई पूरण कुमार का शव पीजीआई में ले जाते हुए - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
देरी करने पर जैविक और बैलिस्टिक सबूत नष्ट हो सकते हैं जिससे जांच प्रभावित होगी। सूत्रों ने बताया कि ऐसे मामलों में परिवार की सहमति नहीं मिलने पर पुलिस जिला मजिस्ट्रेट या अदालत का रुख भी कर सकती है। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
ADGP Suicide Case SIT seeks record of complaints made in suicide note
आईएएस अमनीत पी कुमार के आवास पर पहुंचे दुष्यंत चौटाला व अन्य - फोटो : अमर उजाला
  • जिस लैपटॉप से फाइनल नोट टाइप हुआ, उसे कब्जे में लेकर टाइपिंग की जांच की जाएगी।
  • फाइनल नोट पर किए गए दस्तखत की सीएफएसएल जांच करेगी पुलिस।
  • लैपटॉप से अगर फाइनल नोट किसी को मेल किया तो किसे किसे किया।
  • फाइनल नोट कब टाइप हुआ। चूंकि वसीयत पर 6 अक्तूबर की तारीख है और फाइनल नोट पर 7 तारीख।
ADGP Suicide Case SIT seeks record of complaints made in suicide note
वाई पूरण कुमार का शव पीजीआई में ले जाते हुए - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
लैपटॉप और पोस्टमार्टम के बीच उलझी जांच 
पुलिस पोस्टमार्टम के दौरान विसरा लेकर उसे जांच के लिए सेक्टर-36 की लैब में भेजेगी। यहां जांच करने पर पता चलेगा कि मृतक ने आत्महत्या से पहले क्या खाया था। क्या आत्महत्या करने से पहले सुसाइड का कोई दूसरा तरीका भी अपनाया था।
 
विज्ञापन
ADGP Suicide Case SIT seeks record of complaints made in suicide note
पीजीआई पहुंचे हुए आईजीपी पुष्पेंदर कुमार और एसएसपी कंवरदीप कौर पीजीआई मुर्दा घर से बाहर आते हुए - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
एडीजीपी आत्महत्या मामले की जांच कई अहम सबूतों के अभाव और प्रक्रिया में रुकावट के चलते आगे नहीं बढ़ पा रही है। सूत्रों के अनुसार परिजनों ने उस लैपटॉप को पुलिस को देने से इन्कार कर दिया है जिसमें फाइल नोट टाइप किया गया था। इस कारण पुलिस की तफ्तीश फिलहाल अटक गई है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed