सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Haryana Congress Rao Narendra clear message, now photos of leaders displayed in fixed order on every poster

हरियाणा कांग्रेस का गुटबाजी पर वार: राव नरेंद्र का साफ संदेश, अब हर पोस्टर पर तय क्रम से लगेंगी नेताओं की फोटो

अमर उजाला ब्यूरो, चंडीगढ़ Published by: नवीन दलाल Updated Tue, 14 Oct 2025 10:40 AM IST
विज्ञापन
सार

बीते कुछ साल से हरियाणा कांग्रेस पोस्टर पॉलिटिक्स की वजह से कई बार सुर्खियों में रही है। कहीं दीपेंद्र हुड्डा की तस्वीर हटाई गई, तो कहीं सैलजा या सुरजेवाला के समर्थकों ने विरोध में पोस्टर फाड़ दिए। अब यह नया आदेश उसी पर रोक लगाने का स्पष्ट संदेश है कि कांग्रेस अब चेहरों की नहीं, संगठन की राजनीति करेगी।

Haryana Congress Rao Narendra clear message, now photos of leaders displayed in fixed order on every poster
हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा (सांकेतिक) - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हरियाणा कांग्रेस में जारी गुटबाजी और चेहरा बनाम चेहरा की लड़ाई पर अब प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने सख्त रुख अपनाया है। लंबे समय से चली आ रही “किसकी फोटो ऊपर, किसकी नीचे वाली खींचतान पर रोक लगाने के लिए उन्होंने नया अनुशासन कोड जारी किया है। इसके तहत अब से किसी भी कार्यक्रम चाहे रैली हो, सम्मेलन, यात्रा या जयंती समारोह में बैनर, पोस्टर, होर्डिंग या डिजिटल सामग्री पर नेताओं की तस्वीरें एक तय क्रम में ही लगाई जाएंगी।



दस चेहरे, एक अनुशासन
जारी सर्कुलर के मुताबिक हरियाणा कांग्रेस के किसी भी प्रचार सामग्री में केवल दस नेताओं की तस्वीरें होंगी। जिसमें सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, के.सी. वेणुगोपाल, बी.के. हरिप्रसाद, राव नरेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी सैलजा और दीपेंद्र हुड्डा। इसके लिए फोटो का क्रम भी तय किया गया है, ताकि कोई जिला या गुट अपनी मनमर्जी से डिजाइन न करवा सके।

विज्ञापन
विज्ञापन

स्थानीय नेताओं की सीमा तय

निर्देश में यह भी कहा गया है कि जिला अध्यक्ष या स्थानीय पदाधिकारी की तस्वीर केवल नीचे बाईं ओर लगाई जा सकेगी। किसी अन्य नेता या समर्थक को अतिरिक्त फोटो लगाने की अनुमति नहीं होगी। राव नरेंद्र सिंह ने सभी जिला अध्यक्षों, पूर्व मुख्यमंत्री, सांसदों, विधायकों और वरिष्ठ पदाधिकारियों को पत्र भेजकर स्पष्ट किया है कि आगे से हर कार्यक्रम में ‘पार्टी प्रोटोकॉल’ का पालन अनिवार्य होगा। उनका कहना है अब आयोजन व्यक्ति-केंद्रित नहीं, संगठन-केंद्रित होंगे।

हाईकमान की रणनीति का हिस्सा

कांग्रेस के भीतर माना जा रहा है कि यह कदम सिर्फ अनुशासन नहीं, बल्कि संगठन में एकता लाने की हाईकमान रणनीति का हिस्सा है। हरियाणा में हुड्डा, सैलजा और सुरजेवाला खेमों के बीच वर्चस्व की लड़ाई ने अक्सर पार्टी को नुकसान पहुंचाया है। ऐसे में यह सर्कुलर ‘संतुलन साधने की कोशिश’ के रूप में देखा जा रहा है।

एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक राव नरेंद्र ने वार उसी जगह किया है जहां कांग्रेस सबसे ज्यादा कमजोर थी चेहरों की जंग पर। अब पार्टी में फोटो का हक नहीं, अनुशासन पहचान होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed