Live
ADGP Suicide: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पहुंचे, परिवार से मिलकर राहुल गांधी ने कहा था-न्याय मिले
{"_id":"68edbb81c017e7e45701c3bb","slug":"adgp-y-puran-kumar-suicide-dgp-shatrughan-kapoor-rahul-gandhi-chirag-paswan-visit-live-today-all-update-2025-10-14","type":"live","status":"publish","title_hn":"ADGP Suicide: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पहुंचे, परिवार से मिलकर राहुल गांधी ने कहा था-न्याय मिले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Tue, 14 Oct 2025 02:09 PM IST
विज्ञापन
खास बातें
Haryana IPS Officer Death Case Live Updates : हरियाणा के एडीजीपी आईपीएस वाई पूरण कुमार ने पिछले मंगलवार को अपने घर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। अब इस मामले को लेकर सियासत भी गरमा गई है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज अमनीत पी कुमार के घर पहुंचे हैं। जानें आज के अपडेट...

चिराग पासवान पहुंचे
- फोटो : अमर उजाला

विज्ञापन
लाइव अपडेट
02:08 PM, 14-Oct-2025
चिराग पासवान ने कहा-परिवार को न्याय मिलेगा
परिवार से मुलाकात के बाद चिराग पासवान ने कहा कि कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि ये पूरे देश के लिए चिंता का विषय है। परिवार की हर मांग को पूरा किया जाएगा।01:44 PM, 14-Oct-2025
सरकार अब बातचीत नहीं करेगी
वहीं सूत्रों के हवाले से सामने आ रहा है कि अब सरकार वाई पूरण कुमार के परिवार से कोई बातचीत नहीं करेगी। सूत्रों के अनुसार, हरियाणा सरकार ने एसपी रोहतक और डीजीपी को हटा दिया है।सरकार ने परिवार को मनाने के लिए हर संभव प्रयास किए हैं, अब सरकार बातचीत के लिए आगे नहीं बढ़ेगी। इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हैं।01:21 PM, 14-Oct-2025
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पहुंचे
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान एडीजीपी वाई पूरण कुमार के घर पहुंचे हैं।12:13 PM, 14-Oct-2025
हरियाणा सीएम आवास के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन
चंडीगढ़ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हरियाणा सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन किया। इस दाैरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की भी हुई। पुलिस ने सीएम आवास को घेरने की कोशिश कर रहे कार्यकर्ताओं को डिटेन कर लिया है।
12:07 PM, 14-Oct-2025
हरियाणा के सीएम अपना वादा निभाएं-राहुल
राहुल गांधी ने कहा कि सीएम नायब सैनी ने फैमिली को एश्योरेंस दी थी कि एक्शन लेंगे लेकिन अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है। जो दोषी है उनकी अरेस्ट होनी चाहिए।12:00 PM, 14-Oct-2025
आरोपी अधिकारियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग
राहुल गांधी ने आरोपी अधिकारियों को तुरंत अरेस्ट करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ये एक परिवार का मामला नहीं है। दलितों को प्रताड़ित करना गलत है। राहुल ने कहा कि मेरी पीएम और हरियाणा सीएम से अपील है कि दोनों बेटियों से किए वादे को पूरा करें। सरकार तमाशा बंद करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
11:57 AM, 14-Oct-2025
50 मिनट परिवार से दुख किया साझा
राहुल गांधी ने 50 मिनट तक परिवार से बात की। अब राहुल गांधी सरकारी आवास से निकल गए हैं। वे मीडिया से बात कर रहे हैं।
11:42 AM, 14-Oct-2025
चंडीगढ़ पुलिस से कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बहस
एडीजीपी के घर के बाहर चंडीगढ़ पुलिस से कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बहस हुई। सेक्टर 11 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जयवीर भी समझाने पहुंचे।11:26 AM, 14-Oct-2025
राहुल गांधी ने एडीजीपी पूरण कुमार को दी श्रद्धांजलि
राहुल गांधी ने एडीजीपी पूरण कुमार को श्रद्धांजलि दी और परिवार से सांत्वना जताई।11:08 AM, 14-Oct-2025