{"_id":"68ee141b91c1dc6c3d007cd0","slug":"varanasi-weather-difference-day-and-night-temperatures-14-degrees-and-monsoon-returns-seven-days-late-2025-10-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Varanasi Weather: दिन और रात के तापमान में 14 डिग्री का फर्क, सात दिन देर से लौटा मानसून; जानें- मौसम का हाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Varanasi Weather: दिन और रात के तापमान में 14 डिग्री का फर्क, सात दिन देर से लौटा मानसून; जानें- मौसम का हाल
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Tue, 14 Oct 2025 02:43 PM IST
विज्ञापन
सार
Varanasi Weather Update: वाराणसी में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल चुका है। दिन में धूप और रात में सर्द मौसम होने लगा है। दिन और रात के तापमान में 14 डिग्री का फर्क है।

वाराणसी गंगा घाट
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
ठंड से पहले मानसून पूरी तरह से यूपी से सात दिन देरी से सोमवार को बाहर हो गया। अब मौसम शुष्क हो रहा है। दिन में गर्मी और रात में ठंड से सर्दी-सिरदर्द और बुखार की समस्या भी होने लगी है। अधिकतम तापमान 33 डिग्री से ऊपर और वहीं न्यूनतम पारा 19 डिग्री तक है।

दिन और रात में करीब 14 डिग्री का फर्क आ रहा है। इस दौरान प्रदेश का दूसरा सबसे गर्म शहर बनारस ही रहा। सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 1.1 डिग्री ज्यादा 33.6 डिग्री और न्यूनतम पारा सामान्य से दो डिग्री नीचे 19.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यूपी आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि एक सप्ताह की देरी से मानसून यूपी से लौटा है। अब कुछ दिनों तक शरद ऋतु के पूरे प्रभाव में मौसम रहेगा। रातें ज्यादा ठंडी होंगी। लेकिन जल्द ही शीत ऋतु भी शुरू होगी।
मौसम विज्ञान के मुताबिक पोस्ट मानसून में अक्तूबर, नवंबर और दिसंबर तीनों ही महीने आते हैं। इन्हें ठंड और मानसून के बीच का सीजन कहा जाता है लेकिन आधा नवंबर बीतते-बीतते अच्छी खासी सर्दी पड़ने लगती है।