{"_id":"68ee13de3f0f03bd95073d84","slug":"ganderbal-bridge-over-sindh-drain-declared-unsafe-closed-for-heavy-vehicles-2025-10-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu Kashmir: गांदरबल में सिंध नाले पर बना पुल असुरक्षित घोषित, भारी वाहनों के लिए बंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu Kashmir: गांदरबल में सिंध नाले पर बना पुल असुरक्षित घोषित, भारी वाहनों के लिए बंद
अमर उजाला नेटवर्क, श्रीनगर
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Tue, 14 Oct 2025 02:42 PM IST
विज्ञापन
सार
गांदरबल के सुंबल बाला गुंड में सिंध नाले पर बना पुल संरचनात्मक कमजोरियों के चलते असुरक्षित घोषित कर दिया गया है। प्रशासन ने जन सुरक्षा को देखते हुए इस पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है, जबकि हल्के वाहनों और पैदल यात्रियों को सतर्कता के साथ पार करने की अनुमति दी गई है।

गांदरबल का ब्रिज।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले के अधिकारियों ने जन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एहतियाती कदम उठाते हुए कंगन के सुंबल बाला गुंड में सिंध नाले पर बने पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही रोक दी है। सड़क एवं भवन (आरएंडबी) विभाग ने इस पुल को असुरक्षित घोषित कर दिया है।

अधिकारियों ने बताया कि गुंड क्षेत्र के कई गावों को जोड़ने वाले इस पुल में संरचनात्मक समस्याएं आ गई थीं जिसके बाद अधिकारियों को तत्काल हस्तक्षेप करना पड़ा। हाल ही में थाना दिवस कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों ने पुल की बिगड़ती स्थिति पर चिंता व्यक्त की थी। जनता की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एसएसपी गांदरबल खलील अहमद पोसवाल ने सोमवार को अधिकारियों को घटनास्थल का निरीक्षण करने और तुरंत सुरक्षा उपाय करने का निर्देश दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
रिपोर्ट के बाद थाना प्रभारी गुंड के साथ पुलिसकर्मियों ने किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए पुल को भारी यातायात के लिए सील कर दिया। हालांकि हल्के मोटर वाहनों और पैदल यात्रियों को सावधानी के साथ पार करने की अनुमति दी जा रही है।
क्षेत्र के निवासियों ने प्रशासन की ओर से समय पर की गई कार्रवाई का स्वागत किया है और कहा है कि इससे संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा। उन्होंने अधिकारियों से जल्द से जल्द मरम्मत या पुनर्निर्माण कार्य शुरू करने और पूर्ण संपर्क बहाल करने की भी अपील की है।