{"_id":"68ee112d7c6b598e460a041a","slug":"president-murmu-met-women-and-elders-from-ladakh-at-rashtrapati-bhavan-2025-10-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Leh: राष्ट्रपति मुर्मू ने लद्दाख की महिलाओं और बुजुर्गों से की मुलाकात, राष्ट्रीय एकता पर दिया जोर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Leh: राष्ट्रपति मुर्मू ने लद्दाख की महिलाओं और बुजुर्गों से की मुलाकात, राष्ट्रीय एकता पर दिया जोर
अमर उजाला नेटवर्क, लेह
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Tue, 14 Oct 2025 02:30 PM IST
विज्ञापन
सार
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में लद्दाख की महिलाओं और बुजुर्गों से मुलाकात की, जो राष्ट्रीय एकता यात्रा का हिस्सा थे। इस मुलाकात का उद्देश्य सांस्कृतिक आदान-प्रदान और देशभर में एकता और सामंजस्य को बढ़ावा देना था।

राष्ट्रपति मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में लद्दाख की महिलाओं और बुजुर्गों से की मुलाकात
- फोटो : x
विज्ञापन
विस्तार
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में लद्दाख की महिलाओं और बुजुर्गों के एक समूह से मुलाकात की। यह मुलाकात राष्ट्रीय एकता यात्रा के एक भाग के रूप में हुई जिसका उद्देश्य देश के विभिन्न क्षेत्रों के नागरिकों के बीच एकता, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और आपसी समझ को बढ़ावा देना है।

राष्ट्रपति मुर्मू ने प्रतिनिधिमंडल से मिलकर प्रसन्नता व्यक्त की और राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने में ऐसी यात्राओं के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने सामाजिक सद्भाव और सांस्कृतिक जागरूकता को बढ़ावा देने वाली पहलों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रतिनिधिमंडल की सराहना की।
विज्ञापन
विज्ञापन
भारतीय सेना के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय एकता यात्रा, दूरदराज के क्षेत्रों के प्रतिभागियों को भारत के विभिन्न हिस्सों का दौरा करने और विविध पृष्ठभूमि के लोगों से बातचीत करने का अवसर प्रदान करती है। यह पहल देश के समृद्ध सांस्कृतिक ताने-बाने को उजागर करते हुए विशेष रूप से युवाओं और सामुदायिक नेताओं के बीच दृष्टिकोण को व्यापक बनाने का प्रयास करती है।
इस यात्रा के दौरान लद्दाख की महिलाओं और बुजुर्गों को राष्ट्रपति भवन के विभिन्न खंडों का भ्रमण करने और इसके ऐतिहासिक एवं स्थापत्य महत्व के बारे में जानने का अवसर भी मिला। राष्ट्रपति मुर्मू की इस समूह के साथ बातचीत ने लद्दाख जैसे दूरस्थ और सीमावर्ती क्षेत्रों में समावेशी विकास और समुदायों के सशक्तीकरण पर उनके निरंतर जोर को रेखांकित किया।