{"_id":"68ee0a8d1424901ac4054a4a","slug":"adgp-suicide-om-prakash-singh-given-additional-charge-of-dgp-shatrujeet-kapoor-sent-on-leave-2025-10-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"ADGP Suicide: ओपी सिंह ने संभाला हरियाणा के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार, शत्रुजीत कपूर को लंबी छुट्टी पर भेजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ADGP Suicide: ओपी सिंह ने संभाला हरियाणा के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार, शत्रुजीत कपूर को लंबी छुट्टी पर भेजा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Tue, 14 Oct 2025 04:48 PM IST
विज्ञापन
सार
हरियाणा के एडीजीपी वाई पूरण कुमार ने पिछले मंगलवार को अपने घर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने अपने सुसाइड नोट में डीजीपी शत्रुजीत कपूर समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों के नाम लिखे थे।

ओपी सिंह ने कार्यकारी डीजीपी कार्यभार संभाला।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
एडीजीपी वाई पूरण कुमार की आत्महत्या मामले में हरियाणा सरकार ने सोमवार देर रात डीजीपी शत्रुजीत कपूर को लंबी छुट्टी पर भेज दिया। मंगलवार को आईपीएस अधिकारी ओमप्रकाश सिंह को नया कार्यकारी डीजीपी नियुक्त किया गया। उन्होंने अपना कार्यभार संभाल लिया है।
हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन, पंचकूला के प्रबंध निदेशक, एफएसएल मधुबन के निदेशक और एचएसबीएनसीबी (मुख्यालय) के महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह को डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। ओमप्रकाश दिवंगत अदाकार सुशांत सिंह राजपूत के जीजा हैं।

हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन, पंचकूला के प्रबंध निदेशक, एफएसएल मधुबन के निदेशक और एचएसबीएनसीबी (मुख्यालय) के महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह को डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। ओमप्रकाश दिवंगत अदाकार सुशांत सिंह राजपूत के जीजा हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
हरियाणा पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक ओपी सिंह ने मंगलवार दोपहर पुलिस मुख्यालय पंचकूला में हरियाणा पुलिस के पुलिस महानिदेशक (एचओपीएफ) पद का अतिरिक्त कार्यभार संभाल लिया है। इस अवसर पर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं। पुलिस मुख्यालय पहुंचने के बाद ओपी सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने विभागीय कार्यप्रणाली, कानून-व्यवस्था की स्थिति और राज्य में पुलिसिंग की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के उपायों पर चर्चा की।
ओपी सिंह वर्तमान में हरियाणा पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन (एचपीएचसी) के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। उनके नेतृत्व में निगम ने हाल के वर्षों में राज्यभर में पुलिस आवासीय और प्रशासनिक भवनों के निर्माण में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की है। पुलिस बल के कल्याण, कार्यकुशलता और बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण के लिए उन्होंने कई अभिनव योजनाएं लागू की हैं।
इसके अतिरिक्त उनके पास फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री (एफएसएल), मधुबन के निदेशक तथा हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एचएसएनसीबी) के प्रमुख का भी चार्ज हैं।
ओपी सिंह वर्तमान में हरियाणा पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन (एचपीएचसी) के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। उनके नेतृत्व में निगम ने हाल के वर्षों में राज्यभर में पुलिस आवासीय और प्रशासनिक भवनों के निर्माण में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की है। पुलिस बल के कल्याण, कार्यकुशलता और बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण के लिए उन्होंने कई अभिनव योजनाएं लागू की हैं।
इसके अतिरिक्त उनके पास फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री (एफएसएल), मधुबन के निदेशक तथा हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एचएसएनसीबी) के प्रमुख का भी चार्ज हैं।