{"_id":"68ee127b3606e5668d0b7929","slug":"young-man-committed-suicide-due-to-debt-in-bibinagar-2025-10-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"कर्ज बना काल: युवक ने पेड़ पर फंदे से लटककर दी जान, फरवरी में हुई शादी...पत्नी है गर्भवती; गांव में हड़कंप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कर्ज बना काल: युवक ने पेड़ पर फंदे से लटककर दी जान, फरवरी में हुई शादी...पत्नी है गर्भवती; गांव में हड़कंप
संवाद न्यूज एजेंसी, बीबीनगर
Published by: अनुज कुमार
Updated Tue, 14 Oct 2025 02:37 PM IST
विज्ञापन
सार
उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के बीबीनगर में एक युवक ने कर्ज के चलते अपनी जान दे दी। युवक पर कर्ज बहुत हो गया था। जिसके बाद उसने पेड़ पर फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। मृतक की इसी साल फरवरी में शादी हुई थी और पत्नी गर्भवती भी है।

मृतक गौरव उर्फ सोनू प्रजापति
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
थाना क्षेत्र के गांव नगला उग्रसेन निवासी युवक ने कर्ज से परेशान होकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मंगलवार सुबह खेतों की ओर गए ग्रामीणों ने कटक नहर के पास पेड़ पर फंदे से उसका शव लटका देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की इसी साल फरवरी में शादी हुई थी और उसकी पत्नी गर्भवती है।

बीबीनगर थाना क्षेत्र के गांव नगला उग्रसेन निवासी गौरव उर्फ सोनू प्रजापति (24) खेतीबाड़ी करता था। बताया गया कि बीते दिनों कुछ मामलों में हुए नुकसान के चलते उस पर काफी कर्ज हो गया था, जिससे वह गहरे अवसाद में था। सोमवार शाम को वह घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। काफी खोजबीन के बाद भी परिजनों को उसका पता नहीं लगा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने उसका शव कटक नहर के पास एक पेड़ से लटका हुआ पाया। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी स्याना प्रखर पांडेय मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में मामला कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या का सामने आ रहा है। जांच के बाद स्थिति पूर्ण रूप से स्पष्ट हो सकेगी।
दुनिया में आने से पहले ही संतान के सिर से उठा पिता का साया
मृतक गौरव उर्फ सोनू की शादी इसी वर्ष फरवरी में हुई थी। दुखद यह है कि उसकी पत्नी इस समय गर्भवती है। आने वाली संतान के दुनिया में कदम रखने से पहले ही उसके सिर से पिता का साया उठ गया है। घटना के बाद से मृतक की पत्नी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम पसरा हुआ है।