Saharanpur: ब्रेक फेल होने से स्कूली बस खेत में पलटी, ग्रामीणों ने शीशे तोड़कर बच्चों को बाल बाल बचाया
सहारनपुर जनपद के लखनौती में ब्रेक फेल होने से स्कूली बस पलट गई। ग्रामीणों ने शीशे तोड़कर बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

विस्तार
सहारनपुर जनपद के लखनौती मंगलवार सुबह लगभग 8 बजे क्षेत्र के कुंडा खुर्द - लखनौती मार्ग स्थित बेगी बांसदेवा के पास एक स्कूली बस अचानक पलट गई। ब्रेक फेल होने के कारण बस सड़क किनारे खेत में जा गिरी, जिससे बच्चों में चीख-पुकार मच गई।

पास ही खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने शीशे तोड़कर बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे की सूचना मिलते ही अभिभावक घटनास्थल की ओर दौड़े और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
बस चालक ने बताया कि वह कुंडा खुर्द की ओर से बच्चों को स्कूल ले जा रहा था। रास्ते में रेत से भरी घोड़ा बुग्गी आ जाने के कारण बचाव करते समय बस साइड ले ली गई, तभी ब्रेक फेल होने से यह हादसा हुआ।
सभी बच्चों के सकुशल होने पर अभिभावकों और स्कूल स्टाफ ने राहत की सांस ली। किसी बच्चे के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी नहीं है।