{"_id":"68edefe9b7f855d70e082793","slug":"youths-partying-on-canal-culvert-in-rohtak-when-did-not-respond-they-beaten-up-and-died-12-days-later-at-pgi-2025-10-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"रोहतक में नहर की पुलिया पर पार्टी कर रहे थे युवक: जवाब नहीं दिया तो कर दी धुनाई, 12 दिन बाद पीजीआई में मौत","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
रोहतक में नहर की पुलिया पर पार्टी कर रहे थे युवक: जवाब नहीं दिया तो कर दी धुनाई, 12 दिन बाद पीजीआई में मौत
माई सिटी रिपोर्टर, रोहतक (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Tue, 14 Oct 2025 12:08 PM IST
विज्ञापन
सार
पीजीआई पहुंचे मृतक जोगेंद्र के भाई देवेंद्र ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था। इसके बाद आरोपी को अब तक गिरफ्तार नहीं किया। जब तक पुलिस हत्या की धारा जोड़कर आरोपी को गिरफ्तार नहीं करती, तब तक वे शव नहीं लेंगे।

मृतक
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
अटायल नहर के पुल पर बैठकर पार्टी कर रहे युवकों की युवकों ने डंडों से धुनाई कर दी। 12 दिन बाद एक युवक करसरेंहटी निवासी जोगेंद्र ने सोमवार रात को दम तोड़ दिया। अब तक सांपला ब्लॉक समिति के वाइस चेयरमैन सुनील उर्फ शीला की गिरफ्तारी न होने से नाराज परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया। बोले, जब तक पुलिस हत्या की धारा जोड़कर आरोपी को गिरफ्तारी नहीं करती तब तक शव नहीं लेंगे। डीएसपी सांपला राकेश मलिक व थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया कि जल्द आरोपी काबू कर लिया जाएगा।

पुलिस रिकार्ड के मुताबिक कसरहेंटी गांव निवासी अनिल ने दो अक्तूबर को अपने दोस्त जोगेन्द्र के साथ गांव अटायल में नहर की पुलिया पर बैठकर पार्टी कर रहा था। तभी ब्लॉक समिति का वाइस चेयरमैन सुनील उर्फ शीला निवासी अटायल कार में सवार होकर आया। गाड़ी से उनके ऊपर लाइट मारना शुरू कर दिया। उन्होंने ध्यान नहीं दिया तो नीचे उतरकर आया। इसके बाद बहसबाजी करने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विरोध करने पर गाड़ी से एक डंडा लेकर आया और जोर जोर से कहने लगा यहां क्यों बैठे हो। साथ ही डंडे से पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने बचाव किया तो सुनील उर्फ शीला ने अपने दोस्तों को बुला लिया। आरोपियों ने रास्ता रोकर डंडों से जमकर पीटा। घायल जोगेंद्र व अनिल को पीजीआई में लाया गया। अनिल की छुट्टी हो गई जबकि जोगेंद्र अब तक दाखिल था। सोमवार रात को उसने दम तोड़ दिया।
भाई देवेंद्र बोला, 12 दिन से कार्रवाई नहीं
पीजीआई पहुंचे मृतक जोगेंद्र के भाई देवेंद्र ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था। इसके बाद आरोपी को अब तक गिरफ्तार नहीं किया। जब तक पुलिस हत्या की धारा जोड़कर आरोपी को गिरफ्तार नहीं करती, तब तक वे शव नहीं लेंगे।
अधिकारी के अनुसार
आरोपी सुनील उर्फ शीला को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रहे हैं। शाम तक काबू कर लिया जाएगा। परिजनों को समझाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। -इंस्पेक्टर बिजेंद्र, प्रभारी थाना सांपला।