सीहोर के बुधनी क्षेत्र अंतर्गत सोमलवाड़ा खुर्द निवासी राजू अहिरवार की संदिग्ध मौत से जनजातीय अहिरवार समाज में गहरा आक्रोश फैल गया है। रविवार शाम बांद्राभान के नर्मदा तट पर अज्ञात शव मिलने के बाद जब उसकी पहचान राजू अहिरवार के रूप में हुई, तो परिजन और समाजजन सैकड़ों की संख्या में बुधनी पहुंच गए। मृतक सात अक्टूबर से लापता था। चार अक्टूबर को वह अपनी मोटरसाइकिल से ससुराल डोबी गया था। सात अक्टूबर की शाम घर लौटते समय वह लापता हो गया था, जिसकी रिपोर्ट उसी रात दर्ज कराई गई थी।
पुलिस ने आठ अक्तूबर को राजू की मोटरसाइकिल भूरा मालवीय नामक युवक के कब्जे से बरामद कर ली थी, लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। नौ अक्टूबर को जब बांद्राभान नर्मदा तट से शव बरामद हुआ तो सैकड़ों समाजजन सिविल अस्पताल परिसर में एकत्र हुए और पुलिस व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। बाद में भीड़ ने SDOP कार्यालय पहुंचकर निष्पक्ष जांच और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।
ये भी पढ़ें- सिवनी हवाला कांड : एसडीओपी पूजा पांडेय समेत 11 पर एफआईआर, अब तक पांच की गिरफ्तारी, संदेह के घेरे में और कौन ?
इस दौरान SDOP रवि शर्मा ने लोगों को भरोसा दिलाया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आरोपी से पूछताछ के बाद पूरे मामले की सच्चाई सामने आएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं समाज प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि अगर जांच में ढिलाई बरती गई तो वे हजारों की संख्या में सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे।