टीकमगढ़ से सटे निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर नगर में हाई स्कूल के एक छात्र को निजी स्कूल से निष्कासित किए जाने के बाद छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। स्कूल प्रबंधन इस मामले में बोलने को तैयार नहीं है। जिले के पृथ्वीपुर नगर में ओरछा रोड स्थित अल्फोंसा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नगर का रहने वाला दसवीं कक्षा का छात्र पढ़ाई कर रहा था। बीती रात उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मृतक छात्र के पिता का आरोप है कि उनका बेटा अल्फोंसा स्कूल में हाई स्कूल में पढ़ रहा था, लेकिन उसने स्कूल में पटाखा फोड़ दिया था, जिसके कारण स्कूल प्रबंधन ने उसे 15 दिन के लिए स्कूल आने से रोक दिया। इसी बात से दुखी होकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
ये भी पढ़ें- सिवनी हवाला कांड : एसडीओपी पूजा पांडेय समेत 11 पर एफआईआर, अब तक पांच की गिरफ्तारी, संदेह के घेरे में और कौन ?
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पृथ्वीपुर पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर पंचनामा की कार्रवाई की गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल पृथ्वीपुर भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि परिजनों और स्कूल प्रबंधन के बयान दर्ज किए जाएंगे। जहां छात्र ने आत्महत्या की, वहां से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में मर्ग कायम किया गया है और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जाएंगे।
स्कूल प्रबंधन से उनका पक्ष जानने का लगातार प्रयास किया गया, लेकिन दूरभाष पर संपर्क नहीं हो सका। फादर का मोबाइल लगातार बंद बता रहा है।