{"_id":"68edca478b2ee6b8cf0a735b","slug":"attack-on-youth-in-siwah-village-of-panipat-miscreants-in-car-opened-fire-victim-was-having-land-dispute-2025-10-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"पानीपत के गांव सिवाह में युवक पर हमला: कार सवार बदमाशों ने की फायरिंग, पड़ित का जमीन को लेकर चल रहा था विवाद","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
पानीपत के गांव सिवाह में युवक पर हमला: कार सवार बदमाशों ने की फायरिंग, पड़ित का जमीन को लेकर चल रहा था विवाद
माई सिटी रिपोर्टर, पानीपत (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Tue, 14 Oct 2025 12:42 PM IST
विज्ञापन
सार
सिवाह गांव में देर रात करीब 11 बजे कार सवार 3-4 बदमाशों ने युवक पर अंधाधुंध फायरिंग की। हमलावरों ने कुल 4-5 राउंड गोली चलाई, जिसमें से एक गोली युवक के दाहिने पैर के घुटने के नीचे लग गई।

पीड़ित युवक
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
थाना सेक्टर 29 में देर रात को कार सवार हमलावरो ने युवक सुमित को घर से बाहर बुलाकर गोली मार दी। गोली मारकर हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। घायल युवक को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ पर उनका उपचार चल रहा है। उधर, परिजनों ने जमीनी विवाद में गोली मारने के आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया।

सिवाह गांव के गुरदेव ने बताया कि उन्होंने जून माह में बड़शाम गांव आठ बीघा जमीन खरीदी थी। जिसकी जमीन खरीदी थी उसका भाई जमीन पर कब्जा करना चाहता है। वह कई बार धमकी दे चुका है। सोमवार रात को बेटे के पास एक नम्बर से कॉल आई कॉल करने वाले ने उन्हें घर से बाहर बुलाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जब वह रात को करीब 50 फिट की दूरी पर पहुंचे तो कार सवार चार-पांच हमलावरों ने गोली चला दी। एक गोली सुमित के चेहरे पर लगी। जिससे वह घायल हो गए। घायल को तुरन्त ही शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उनका ऑपरेशन चल रहा है। परिजनों ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है।