{"_id":"68ed64800a53f9a55404693e","slug":"a-five-day-old-girl-died-due-to-a-head-injury-agra-news-c-25-1-agr1034-892424-2025-10-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"मां या शैतान: पांच दिन की बच्ची की हत्या का आरोप, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने; इस वजह से गई मासूम की जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मां या शैतान: पांच दिन की बच्ची की हत्या का आरोप, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने; इस वजह से गई मासूम की जान
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: आगरा ब्यूरो
Updated Tue, 14 Oct 2025 08:30 AM IST
विज्ञापन
सार
आगरा स्थित खेरागढ़ के गांव भाकर में रविवार को पांच दिन की बच्ची घर में मृत मिली। परिजन शव लेकर थाना खेरागढ़ पहुंचे। मां पर बच्ची की हत्या का आरोप लगाया। पोस्टमार्ट रिपोर्ट में वो वजह सामने आ गई है, जिससे मासूम की मौत हुई।

मृत बच्ची गोद में लिए खड़ी महिला
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के थाना खेरागढ़ के गांव भाकर में पांच दिन की बच्ची की माैत सिर में चोट लगने से हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। अब सवाल यह उठ रहा है कि बच्ची के सिर में चोट कैसे लगी। मां ने इस बारे में कुछ नहीं बताया है।
गांव भाकर निवासी मनीष पत्थर कारीगर हैं। वह बाहर काम के सिलसिले में गए थे। उनकी पत्नी संगीता ने बुधवार को बेटी को जन्म दिया था। परिजन मां और बेटी को घर ले आए थे। उनकी पहले से एक बेटी है। संगीता से रविवार को उसकी मां और भतीजा मिलकर गए थे। इसके कुछ देर बाद घर में संगीता ने शोर मचाया। इस पर लोग जुट गए। नवजात बच्ची मृत पड़ी थी। इस पर जेठ भोला उसे लेकर थाने पहुंचे। आरोप लगाया कि संगीता ने गला दबाकर बेटी को मार दिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
ये भी पढ़ें - UP: ग्रेटर आगरा की डीपीआर को मिली मंजूरी, इन गांव की जमीनों के भाव छुएंगे आसमान; विकसित होंगी 10 टाउनशिप
डीसीपी पश्चिमी जोन अतुल शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण बच्ची के सिर में चोट लगना आया है। यह चोट किस तरह से लगी, यह पता नहीं चला है। बच्ची की मां से पूछताछ की गई थी। उन्होंने बच्ची के सिर में चोट लगने की जानकारी नहीं दी थी।
पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक से वार्ता की जाएगी। उनसे पता किया जाएगा कि आखिर चोट किसी वस्तु के प्रहार से लग सकती है या फिर बच्ची के गिरने से। दोनों ही स्थिति में चोट अलग-अलग होगी। इसकी जांच की जा रही है। परिजन से बात की जाएगी। हत्या के साक्ष्य मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। यह हादसा भी हो सकता है।

गांव भाकर निवासी मनीष पत्थर कारीगर हैं। वह बाहर काम के सिलसिले में गए थे। उनकी पत्नी संगीता ने बुधवार को बेटी को जन्म दिया था। परिजन मां और बेटी को घर ले आए थे। उनकी पहले से एक बेटी है। संगीता से रविवार को उसकी मां और भतीजा मिलकर गए थे। इसके कुछ देर बाद घर में संगीता ने शोर मचाया। इस पर लोग जुट गए। नवजात बच्ची मृत पड़ी थी। इस पर जेठ भोला उसे लेकर थाने पहुंचे। आरोप लगाया कि संगीता ने गला दबाकर बेटी को मार दिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - UP: ग्रेटर आगरा की डीपीआर को मिली मंजूरी, इन गांव की जमीनों के भाव छुएंगे आसमान; विकसित होंगी 10 टाउनशिप
डीसीपी पश्चिमी जोन अतुल शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण बच्ची के सिर में चोट लगना आया है। यह चोट किस तरह से लगी, यह पता नहीं चला है। बच्ची की मां से पूछताछ की गई थी। उन्होंने बच्ची के सिर में चोट लगने की जानकारी नहीं दी थी।
पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक से वार्ता की जाएगी। उनसे पता किया जाएगा कि आखिर चोट किसी वस्तु के प्रहार से लग सकती है या फिर बच्ची के गिरने से। दोनों ही स्थिति में चोट अलग-अलग होगी। इसकी जांच की जा रही है। परिजन से बात की जाएगी। हत्या के साक्ष्य मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। यह हादसा भी हो सकता है।