{"_id":"68ee022b6abbb4d8d5088bbb","slug":"pregnant-woman-dies-during-delivery-in-mainpuri-2025-10-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"गर्भवती की मौत: झोलाछाप की दुकान पर प्रसव के लिए हुई थी भर्ती, जिस तरह गई जान; कांप गए घरवाले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गर्भवती की मौत: झोलाछाप की दुकान पर प्रसव के लिए हुई थी भर्ती, जिस तरह गई जान; कांप गए घरवाले
संवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुरी
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Tue, 14 Oct 2025 01:26 PM IST
विज्ञापन
सार
मैनपुरी में झोलाछाप के यहां प्रसव कराने आई गर्भवती महिला की मौत हो गई। उसकी मौत से आक्रोशित घरवालों ने हंगामा कर दिया। इस दौरान झोलाछाप मौके से भाग निकला।

हंगामा
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मैनपुरी शहर के ज्योंति रोड स्थित झोलाछाप के यहां पर प्रसव के लिए भर्ती प्रसूता की खून चढ़ाते समय मौत हो गई। परिजन ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा। मामला बिगड़ता देख झोलाछाप दुकान बंद करके भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजन को समझाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
थाना बिछवां क्षेत्र के गांव संतोषपुर निवासी सुमित पत्नी पूजा को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन ने सोमवार को नगर के ज्योंति रोड स्थित जय मां मेटरनिटी होम पर भर्ती कराया। यह क्लीनिक बिना पंजीकरण के संचालित हो रहा था। यहां झोलाछाप ने पहले तो सामान्य प्रसव कराने की बात कही लेकिन देर शाम खून की कमी होने के कारण सिजेरियन प्रसव कराने के लिए बताया। मंगलवार सुबह छह बजे के करीब अचानक हुए प्रसूता की हालत बिगड़ गई। थोड़ी देर में ही उसकी मौत हो गई। प्रसूता की मौत होते ही झोलाछाप ने शव बाहर निकलवाया और दुकान बंद करके मौके से भाग गया।
आक्रोशित परिजन ने शव दुकान के बाहर रख हंगामा शुरू कर दिया। मृतका के देवर विपुल ने आरोप लगाया कि प्रसूता को खून की कोई कमी नहीं थी। इसके बाद भी डाक्टर द्वारा खून चढ़ाना शुरू कर दिया। इसके कुछ देर बाद ही अचानक उसकी भाभी की हालत बिगड़ने लगी और उनकी मौत हो गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। आक्रोशित परिजन को कार्रवाई का आश्वासन देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
सीएमओ के निर्देश पर सील हुआ क्लीनिक
मामले की जानकारी सीएमओ डाॅ. आरसी गुप्ता को दी गई। सीएमओ ने जानकारी होते ही नोडल अधिकारी पंजीकरण डॉ. सुरेंद्र सिंह को मौके पर भेजा। नोडल अधिकारी को मौके पर कोई नहीं मिला इसके बाद उन्होंने झोलाछाप की दुकान सील कर दी। उन्होंने मृतका के परिजन के भी बयान दर्ज कर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
सीएमओ डाॅ. आरसी गुप्ता ने बताया कि शहर के ज्योंति रोड स्थित जय मां मेटरनिटी होम क्लीनिक पर प्रसूता की मौत की जानकारी मिली थी। इस पर नोडल अधिकारी पंजीकरण को मौके पर भेजा था। क्लीनिक पंजीकरण नहीं है। दुकान को सील करा दिया गया है। नोडल अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

थाना बिछवां क्षेत्र के गांव संतोषपुर निवासी सुमित पत्नी पूजा को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन ने सोमवार को नगर के ज्योंति रोड स्थित जय मां मेटरनिटी होम पर भर्ती कराया। यह क्लीनिक बिना पंजीकरण के संचालित हो रहा था। यहां झोलाछाप ने पहले तो सामान्य प्रसव कराने की बात कही लेकिन देर शाम खून की कमी होने के कारण सिजेरियन प्रसव कराने के लिए बताया। मंगलवार सुबह छह बजे के करीब अचानक हुए प्रसूता की हालत बिगड़ गई। थोड़ी देर में ही उसकी मौत हो गई। प्रसूता की मौत होते ही झोलाछाप ने शव बाहर निकलवाया और दुकान बंद करके मौके से भाग गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आक्रोशित परिजन ने शव दुकान के बाहर रख हंगामा शुरू कर दिया। मृतका के देवर विपुल ने आरोप लगाया कि प्रसूता को खून की कोई कमी नहीं थी। इसके बाद भी डाक्टर द्वारा खून चढ़ाना शुरू कर दिया। इसके कुछ देर बाद ही अचानक उसकी भाभी की हालत बिगड़ने लगी और उनकी मौत हो गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। आक्रोशित परिजन को कार्रवाई का आश्वासन देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
सीएमओ के निर्देश पर सील हुआ क्लीनिक
मामले की जानकारी सीएमओ डाॅ. आरसी गुप्ता को दी गई। सीएमओ ने जानकारी होते ही नोडल अधिकारी पंजीकरण डॉ. सुरेंद्र सिंह को मौके पर भेजा। नोडल अधिकारी को मौके पर कोई नहीं मिला इसके बाद उन्होंने झोलाछाप की दुकान सील कर दी। उन्होंने मृतका के परिजन के भी बयान दर्ज कर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
सीएमओ डाॅ. आरसी गुप्ता ने बताया कि शहर के ज्योंति रोड स्थित जय मां मेटरनिटी होम क्लीनिक पर प्रसूता की मौत की जानकारी मिली थी। इस पर नोडल अधिकारी पंजीकरण को मौके पर भेजा था। क्लीनिक पंजीकरण नहीं है। दुकान को सील करा दिया गया है। नोडल अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।