{"_id":"68ed407f7eb2cc9ae00a682a","slug":"elderly-man-dies-wrong-injection-alleged-mainpuri-news-c-174-1-mt11005-147164-2025-10-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mainpuri: पेट दर्द से पीड़ित मरीज को लगाया इंजेक्शन, बिगड़ गई तबीयत...मौत के बाद हो गया हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mainpuri: पेट दर्द से पीड़ित मरीज को लगाया इंजेक्शन, बिगड़ गई तबीयत...मौत के बाद हो गया हंगामा
संवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुरी
Updated Tue, 14 Oct 2025 08:44 AM IST
विज्ञापन
सार
पेट दर्द का इलाज कराने के लिए आए मरीज को इंजेक्शन लगाया गया। इससे तबीयत और बिगड़ गई। मरीज की मौत के बाद परिजनों ने गलत इंजेक्शन से मौत का कारण बताते हुए हंगामा कर दिया।

फोटो 27 जिला अस्पताल में व़ृद्ध की मौत के बाद आरोप लगाते परिजन। स्रोत सोशल मीडिया।
विज्ञापन
विस्तार
मैनपुरी जिला अस्पताल में भर्ती पेट दर्द से पीड़ित एक मरीज की रविवार की रात मौत हो गई। परिजन ने स्टाफ नर्स पर गलत इंजेक्शन लगाने के कारण मृत्यु होने का आरोप लगाकर हंगामा किया। उनके आरोप के वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं। हालांकि वे बिना पोस्टमार्टम के लिए शव घर ले गए। मामले में सीएमएस ने जांच कराकर कार्रवाई का भरोसा दिया है।
शहर के प्रजापति कालोनी निवासी मदनमोहन (65) को रविवार सुबह 5:15 बजे पेट दर्द की दिक्कत होने पर परिजन ने जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया। इमरजेंसी से 9:15 बजे से मदनमोहन को इंडोर वार्ड में भेज दिया गया। रविवार की रात 11 बजे के करीब उपचार के दौरान उनकी मौत मृत्यु हो गई। मौत के बाद परिजन ने अस्पताल में यह कहते हुए हंगामा शुरू कर दिया कि स्टाफ नर्स के इंजेक्शन लगाते ही उनकी मौत हो गई है।
मृतक के पुत्र अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि पेट दर्द के कारण पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां रात में स्टाफ नर्स द्वारा एक इंजेक्शन लगाया। इसके बाद पिता की हालत और बिगड़ गई और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई। पुत्र ने शिकायत सीएमएस से की। सीएमएस ने जांच कराकर कार्रवाई का भरोसा दिया है। सीएमएस डॉ. संजय कुमार गुप्ता का कहना है कि मरीज को गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया गया था। स्टाफ नर्स ने डॉक्टर की सलाह पर मरीज को इंजेक्शन दिया था। परिजन ने स्टाफ नर्स पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है।

शहर के प्रजापति कालोनी निवासी मदनमोहन (65) को रविवार सुबह 5:15 बजे पेट दर्द की दिक्कत होने पर परिजन ने जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया। इमरजेंसी से 9:15 बजे से मदनमोहन को इंडोर वार्ड में भेज दिया गया। रविवार की रात 11 बजे के करीब उपचार के दौरान उनकी मौत मृत्यु हो गई। मौत के बाद परिजन ने अस्पताल में यह कहते हुए हंगामा शुरू कर दिया कि स्टाफ नर्स के इंजेक्शन लगाते ही उनकी मौत हो गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मृतक के पुत्र अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि पेट दर्द के कारण पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां रात में स्टाफ नर्स द्वारा एक इंजेक्शन लगाया। इसके बाद पिता की हालत और बिगड़ गई और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई। पुत्र ने शिकायत सीएमएस से की। सीएमएस ने जांच कराकर कार्रवाई का भरोसा दिया है। सीएमएस डॉ. संजय कुमार गुप्ता का कहना है कि मरीज को गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया गया था। स्टाफ नर्स ने डॉक्टर की सलाह पर मरीज को इंजेक्शन दिया था। परिजन ने स्टाफ नर्स पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है।