Hindi News
›
Video
›
Chandigarh
›
Chandigarh: What did Rahul Gandhi say after meeting Puran Kumar's family?
{"_id":"68ee10688abba7fbe806c0d5","slug":"chandigarh-what-did-rahul-gandhi-say-after-meeting-puran-kumar-s-family-2025-10-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"Chandigarh: पूरण कुमार के परिवार से मुलाकात के बाद क्या बोले राहुल गांधी?","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh: पूरण कुमार के परिवार से मुलाकात के बाद क्या बोले राहुल गांधी?
Video Published by: पंखुड़ी श्रीवास्तव Updated Tue, 14 Oct 2025 02:27 PM IST
Link Copied
वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को चंडीगढ़ में आत्महत्या करने वाले एडीजीपी पूर्ण कुमार के घर पहुंचे। उनके साथ हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और वरिष्ठ कांग्रेस नेता राव नरेंद्र सिंह भी मौजूद थे। राहुल गांधी ने करीब 50 मिनट तक दिवंगत अधिकारी के परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। इसके बाद उन्होंने पूर्ण कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार से मुलाकात के बाद सीधे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए।
इस दौरान राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह सिर्फ एक परिवार का मामला नहीं है, बल्कि दलित समाज के खिलाफ हो रहे अन्याय का उदाहरण है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से अपील की कि वे दोनों बेटियों से किए गए वादे पूरे करें और दोषी अधिकारियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। राहुल गांधी ने कहा, “सीएम नायब सैनी ने परिवार को एक्शन का भरोसा दिया था, लेकिन अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। सरकार तमाशा बंद करे और न्याय सुनिश्चित करे।”
राहुल गांधी के पहुंचने के दौरान चंडीगढ़ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी हरियाणा सीएम आवास के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की हुई, जिसके बाद पुलिस ने सीएम आवास की ओर बढ़ रहे कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।
घटना स्थल पर सेक्टर-11 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जयवीर भी स्थिति संभालने पहुंचे। मौके पर चंडीगढ़ पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच बहस होती रही, हालांकि बाद में स्थिति नियंत्रित कर ली गई।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।