सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Muzaffarnagar News ›   Muzaffarnagar Police Busts Transformer Theft Gang from Meerut-Ghaziabad; 6 Arrested, 4 Injured in Encounter

मेरठ-गाजियाबाद के गिरोह का खुलासा: ट्रांसफार्मरों से सामान चुराने वाले 6 दबोचे, मुठभेड़ में 4 घायल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुजफ्फरनगर Published by: डिंपल सिरोही Updated Tue, 14 Oct 2025 11:24 AM IST
विज्ञापन
सार

मुजफ्फरनगर के तितावी थाना क्षेत्र में पुलिस ने ट्रांसफार्मर और नलकूपों से सामान चोरी करने वाले गिरोह के सरगना समेत छह बदमाशों को पकड़ा। मुठभेड़ में चार घायल हुए जबकि दो फरार हैं। पुलिस ने सात थाना क्षेत्रों की 11 घटनाओं का खुलासा किया।

Muzaffarnagar Police Busts Transformer Theft Gang from Meerut-Ghaziabad; 6 Arrested, 4 Injured in Encounter
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुजफ्फरनगर के तितावी थाना पुलिस ने मुजफ्फरनगर व आसपास जनपदों में ट्रांसफार्मरों व नलकूपों से सामान चोरी करने वाले गिरोह के सरगना सहित छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। चार आरोपी मुठभेड़ में घायल हुए हैं। दो आरोपी भाग गए। जनपद के सात थाना क्षेत्र की 11 घटनाओं का खुलासा हुआ और माल बरामद हुआ।



एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता में जानकारी दी कि पिछले काफी दिनों से जनपद के नलकूपों व ट्रांसफार्मरों से सामान चोरी किया जा रहा था। एक गिरोह तितावी व एक गिरोह सहारनपुर में पकड़ा गया है। तितावी पुलिस की रविवार रात दो कार व एक बाइक सवार बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो दोनों वाहन सवार बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: Meerut: अब चोरी-छिपे नहीं, खुलकर छलकाएं जाम! 54 कैफे और फार्महाउस को मिली शराब परोसने की मंजूरी

इस दौरान सरगना सरगना आरिफ उर्फ पिर्री सहित चार बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। दो अन्य को भागते हुए पकड़ा गया। आरोपियों से चार तमंचे, ट्रांसफार्मरों से चुराया सामान, तार दो कार व एक बाइक बरामद की। यह गिरोह ट्रांसफार्मर व नलकूपों से सामान चोरी करता था।

इस गिरोह ने थाना तितावी, पुरकाजी, छपार, जानसठ, भोपा, रतनपुरी, चरथावल क्षेत्र की 11 घटनाओं का खुलासा हुआ है। इससे घटनाओं पर अंकुश लगेगा। अब से पहले भोरा कलां, शाहपुर व फुगाना में ऐसा ही गिरोह पकड़ा था। इस गिरफ्तारी से किसानों का नुकसान होना बंद हो जाएगा। खेतों में घुस कर शरण लेने वाले दो बदमाशों को मीरापुर व बुढ़ाना पुलिस ने ढेर भी किया था।

गिरफ़्तार सरगना के खिलाफ 21,साथी राशिद उर्फ पप्पू के खिलाफ 35, समीर उर्फ शहजाद के खिलाफ 41, अरशद के खिलाफ 14, सोनू उर्फ अजीत के खिलाफ 13, जानू उर्फ जान मोहम्मद के खिलाफ 17 मुकदमे दर्ज हैं। सोनू व जानू कबाड़ी है। इस गिरोह के अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। गिरोह के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी की जाएगी। प्रेसवार्ता में एसपी देहात आदित्य बंसल व सीओ फुगाना रुपाली रॉय भी मौजूद रही।

इन्हें किया गिरफ्तार-
- आरिफ उर्फ पिर्री, निवासी खारी कुंआ, कालिंद चुंगी कस्बा व थाना सरधना जनपद मेरठ (घायल)
- राशिद उर्फ पप्पू, निवासी मौहल्ला बूढा बाबू कस्बा व थाना सरधना जनपद मेरठ (घायल)
- समीर उर्फ शहजाद, निवासी मौहल्ला अशोक बिहार बडी मस्जिद के पास 30 फुटा रोड, लोनी, गाजियाबाद (घायल)
- अरशद, निवासी शेखपुरी, भोला रोड, थाना जानी मेरठ (घायल)
- सोनू उर्फ अजीत, निवासी सन्तपुरा गली नं0 03 गोविंदपुरी, मोदीनगर।
- जानू उर्फ जान मौहम्मद, अस्थाई पता-मक्का मस्जिद के पास, किदवईनगर, मोदीनगर, हाल निवासी मौ0 सहविस्वा थाना मुरादनगर, गाजियाबाद।
 
मौके से भागे आरोपी-
- इरशाद पुत्र कालू निवासी किदवईनगर, मोदी नगर, ग्रामीण, कमिश्नरेट गाजियाबाद।
- अलीशेर पुत्र नामालूम निवासी मवाना जनपद मेरठ।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed