Meerut: जलालपुर की बेटी एलिश बनी 'स्वर्णपरी', भुवनेश्वर में शॉटपुट में सात साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
भुवनेश्वर में आयोजित 40वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जलालपुर की एलिश ने 13.80 मीटर शॉटपुट फेंककर 2018 का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। परिवार और गांव में खुशी की लहर दौड़ गई।

विस्तार
मेरठ के लावड़ थानाक्षेत्र स्थित गांव जलालपुर की बेटी एलिश ने शॉटपुट में ऐसा धमाका किया कि भुवनेश्वर का कलिंगा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा। 40वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में एलिश ने 13.80 मीटर शॉटपुट फेंककर पंजाब की अलका सिंह का 2018 में बनाया गया 13.10 मीटर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस उपलब्धि के साथ एलिश ने स्वर्ण पदक जीतकर मेरठ जिले और अपने गांव जलालपुर का नाम रोशन किया।

यह भी पढ़ें: Meerut News Today Live: मेरठ और आसपास की ताजा और अहम खबरें, पढ़ें 13 अक्टूबर को आपके शहर में क्या हुआ
एलिश अंडर-16 कैटेगरी में खेल रही थीं। उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से प्रतियोगिता में निर्णायकों और दर्शकों को प्रभावित किया। परिवार और ग्रामीणों में उसकी इस सफलता से खुशी की लहर दौड़ गई।
एलिश के दादा दिमाग सिंह, जो प्रधान राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के प्रबंधक हैं, उन्होंने बताया कि पोती ने पंचकुला में अभ्यास किया और मेहनत के दम पर यह मुकाम हासिल किया। उन्होंने कहा कि एलिश पहले किसी खेल में रुचि नहीं रखती थी, लेकिन कॉलेज स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में जब डायरेक्टर डॉ. राजीव भारद्वाज ने उसे जैवलिन थ्रो में भाग लेने को कहा, तो उसने पहली बार हिस्सा लिया और जीत भी गई। वहीं से खेल के प्रति उसकी रुचि जागी, लेकिन उसने आगे चलकर शॉटपुट को अपना पसंदीदा खेल बना लिया।