{"_id":"68d51cd9981f689b82038a68","slug":"indian-junior-women-hockey-team-look-to-polish-grey-areas-on-australia-tour-ahead-of-jr-women-s-hockey-wc-2025-09-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hockey team: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कमजोरी से पार पाना चाहेगी महिला जूनियर हॉकी टीम, पांच मैचों की खेलेगी सीरीज","category":{"title":"Hockey","title_hn":"हॉकी","slug":"hockey"}}
Hockey team: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कमजोरी से पार पाना चाहेगी महिला जूनियर हॉकी टीम, पांच मैचों की खेलेगी सीरीज
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कैनबरा
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Thu, 25 Sep 2025 04:14 PM IST
विज्ञापन
सार
भारतीय टीम 26 सितंबर से दो अक्तूबर के बीच कैनबरा में पांच मैचों की सीरीज खेलेगी। पहले तीन मैच 26, 27 और 29 सितंबर को ऑस्ट्रेलियाई जूनियर महिला टीम के खिलाफ खेले जाएंगे, जबकि आखिरी दो मैच 30 सितंबर और दो अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया के हॉकी वन लीग क्लब कैनबरा चिल के खिलाफ होंगे।

हॉकी
- फोटो : Adobe stock
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम आगामी एफआईएच हॉकी महिला जूनियर विश्व कप से पहले शुक्रवार से शुरू हो रहे पांच मैचों के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी कमजोरियों से पार पाना चाहेगी। भारतीय टीम 26 सितंबर से दो अक्तूबर के बीच कैनबरा में पांच मैचों की सीरीज खेलेगी।
पहले तीन मैच 26, 27 और 29 सितंबर को ऑस्ट्रेलियाई जूनियर महिला टीम के खिलाफ खेले जाएंगे, जबकि आखिरी दो मैच 30 सितंबर और दो अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया के हॉकी वन लीग क्लब कैनबरा चिल के खिलाफ होंगे। महिला जूनियर विश्व कप दिसंबर में चिली के सैंटियागो में खेला जाएगा।
भारतीय टीम ने जून में यूरोप दौरे पर बेल्जियम, आस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के खिलाफ पांच मैच खेले थे। इसमें भारत ने लगातार तीन मैच में बेल्जियम को हराया, जबकि ऑस्ट्रेलिया पर भी जीत दर्ज की। नीदरलैंड ने हालांकि उसे शूटआउट में हराया। कोच तुषार खांडेकर ने कहा, पिछले दौरे के बाद हमने कुछ पहलुओं पर काम किया है और एक टीम के रूप में प्रदर्शन काफी बेहतर हुआ है। उम्मीद है कि आगामी पांच मैचों में हम दिखा सकेंगे कि हमने क्या सीखा है और कितनी मेहनत की है।

पहले तीन मैच 26, 27 और 29 सितंबर को ऑस्ट्रेलियाई जूनियर महिला टीम के खिलाफ खेले जाएंगे, जबकि आखिरी दो मैच 30 सितंबर और दो अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया के हॉकी वन लीग क्लब कैनबरा चिल के खिलाफ होंगे। महिला जूनियर विश्व कप दिसंबर में चिली के सैंटियागो में खेला जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
भारतीय टीम ने जून में यूरोप दौरे पर बेल्जियम, आस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के खिलाफ पांच मैच खेले थे। इसमें भारत ने लगातार तीन मैच में बेल्जियम को हराया, जबकि ऑस्ट्रेलिया पर भी जीत दर्ज की। नीदरलैंड ने हालांकि उसे शूटआउट में हराया। कोच तुषार खांडेकर ने कहा, पिछले दौरे के बाद हमने कुछ पहलुओं पर काम किया है और एक टीम के रूप में प्रदर्शन काफी बेहतर हुआ है। उम्मीद है कि आगामी पांच मैचों में हम दिखा सकेंगे कि हमने क्या सीखा है और कितनी मेहनत की है।