सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Hockey ›   Indian junior men's hockey team played out a thrilling 3–3 draw against Pakistan in Sultan of Johor Cup

Sultan Johor Cup: भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने पाकिस्तान से खेला ड्रॉ, टूर्नामेंट में अब तक चल रही अजेय

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, जोहोर Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Tue, 14 Oct 2025 10:51 PM IST
विज्ञापन
सार

भारत के लिए अरिजीत सिंह हुंडल (43वें मिनट), सौरभ आनंद कुशवाहा (47वें मिनट), मनमीत सिंह (53वें मिनट) ने गोल दागे। पाकिस्तान के लिए हन्नान शाहिद (5वें मिनट) के अलावा सूफियान खान (39वें मिनट, 55वें मिनट) ने दो गोल किए।

Indian junior men's hockey team played out a thrilling 3–3 draw against Pakistan in Sultan of Johor Cup
भारत बनाम पाकिस्तान - फोटो : Hockey India
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय पुरुष जूनियर हॉकी टीम ने सुल्तान जोहोर कप के मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 3-3 से ड्रॉ खेला। भारत का टूर्नामेंट के ग्रुप चरण में यह तीसरा मुकाबला था। भारतीय टीम मैच में 0-2 से पिछड़ रही थी, लेकिन टीम ने शानदार वापसी करते हुए बढ़त बनाई। हालांकि, यह बढ़त अंत तक बरकरार नहीं रही और पाकिस्तान ने बराबरी का गोल दागा। 
Trending Videos

इस परिणाम का मतलब है कि भारत को अब तक टूर्नामेंट में हार का सामना नहीं करना पड़ा है। भारत के लिए अरिजीत सिंह हुंडल (43वें मिनट), सौरभ आनंद कुशवाहा (47वें मिनट), मनमीत सिंह (53वें मिनट) ने गोल दागे। पाकिस्तान के लिए हन्नान शाहिद (5वें मिनट) के अलावा सूफियान खान (39वें मिनट, 55वें मिनट) ने दो गोल किए। भारत ने शानदार शुरुआत करते हुए गेंद पर दबदबा बनाए रखा। 
विज्ञापन
विज्ञापन

भारत ने पाकिस्तान के सर्कल में कई बार लगाई सेंध 
भारत ने शुरुआत में सर्कल में कई बार सेंध लगाई जिससे पाकिस्तान बैकफुट पर रहा। पाकिस्तान ने पलटवार करते हुए जल्द ही पेनल्टी स्ट्रोक हासिल कर लिया। कप्तान शाहिद ने बिना कोई गलती किए गेंद गोलकीपर के दाईं ओर से नीचे की ओर डालकर अपनी टीम को शुरुआती बढ़त दिला दी। इसके बाद सूफयान ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके पाकिस्तान की बढ़त 2-0 कर दी।

भारत ने क्वार्टर के अंत में एक पेनल्टी स्ट्रोक हासिल किया। तीन मिनट से भी कम समय रहते हुंदल ने गोल करके अंतर कम किया। इसके बाद कुशवाहा ने एक बेहतरीन शॉट लगाकर स्कोर बराबर कर दिया। बराबरी गोल करने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज भारत ने आक्रामक रुख अपनाया जिससे पाकिस्तान बैकफुट पर आ गया। फिर मनमीत ने गोल करके मैच में पहली बार भारत को बढ़त दिलाई। हालांकि यह बढ़त ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई क्योंकि सूफयान ने मैच में दूसरी बार पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके बराबरी हासिल कर ली।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed