IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने सुल्तान ऑफ जोहोर कप हॉकी में मिलाया हाथ, सामने आई तस्वीर
मैच 3-3 की बराबरी पर खत्म हुआ। इसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिलाते हुए दिखे। यह दृश्य खास इसलिए था क्योंकि कुछ हफ्ते पहले हुए एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच ऐसा कोई दृश्य नहीं देखने को मिला था।

विस्तार

मैच 3-3 की बराबरी पर खत्म हुआ। इसके बाद भी दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिलाते हुए दिखे। यह दृश्य खास इसलिए था क्योंकि कुछ हफ्ते पहले हुए एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच ऐसा कोई दृश्य नहीं देखने को मिला था।

एशिया कप क्रिकेट में भारत की कप्तानी सूर्यकुमार यादव ने की थी, और उस दौरान भारतीय टीम ने पाकिस्तान से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था। यह फैसला ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों के प्रति सम्मान जताने के लिए लिया गया था।
फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी जीती, लेकिन उस वक्त भी टीम इंडिया ने पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी, जो पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं, से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। इससे साफ था कि मैदान के बाहर की राजनयिक तनाव की स्थिति का असर क्रिकेट मैदान पर भी दिखाई दे रहा था।

एशिया कप के बाद जब सूर्यकुमार यादव से पूछा गया कि क्या भविष्य में पाकिस्तान टीम से हाथ नहीं मिलाने की नीति जारी रहेगी, तो उन्होंने बेहद संतुलित जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता आगे क्या होगा। दिल्ली अभी बहुत दूर है। हम पाकिस्तान से सिर्फ मल्टीनेशन टूर्नामेंट में खेलते हैं, इसलिए जब अगली बार मौका आएगा, तब देखा जाएगा। फिलहाल हम इस पल का आनंद लेना चाहते हैं।' उनके इस बयान ने स्पष्ट किया कि टीम इंडिया फिलहाल खेल भावना और राष्ट्रीय सम्मान के बीच संतुलन बनाए रखना चाहती है।

वहीं, सुल्तान ऑफ जोहोर कप हॉकी टूर्नामेंट में माहौल एकदम अलग था। मैच से पहले ही पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन (PHF) ने अपने खिलाड़ियों को हिदायत दी थी कि वे भारतीय खिलाड़ियों के साथ किसी भी प्रकार की तनावपूर्ण स्थिति या टकराव से बचें और केवल अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करें।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'खिलाड़ियों को पहले से मानसिक रूप से तैयार कर दिया गया था कि अगर भारतीय खिलाड़ी हाथ नहीं मिलाते हैं, तो उसे नजरअंदाज करें और बस आगे बढ़ जाएं। उन्हें किसी भी तरह की भावनात्मक प्रतिक्रिया या इशारों से बचने को कहा गया था।'
🤝 A moment of sportsmanship before the clash! 🇵🇰🇮🇳
— Green Team (@GreenTeam1992) October 14, 2025
Traditional high-fives exchanged between India and Pakistan players ahead of their Sultan of Johor Cup 2025 encounter. 🏑#SultanOfJohorCup | #Hockey | #INDvPAK | #GreenTeam | #OurGameOurPassion | #KhelKaJunoon pic.twitter.com/Ce1N84zToV
