{"_id":"68bfa7d35a64c44b0e0bcd6f","slug":"junior-hockey-world-cup-host-india-will-start-the-campaign-against-chile-2025-09-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Junior Hockey World Cup: जूनियर हॉकी विश्व कप, चिली के खिलाफ अभियान का आगाज करेगा मेजबान भारत","category":{"title":"Hockey","title_hn":"हॉकी","slug":"hockey"}}
    Junior Hockey World Cup: जूनियर हॉकी विश्व कप, चिली के खिलाफ अभियान का आगाज करेगा मेजबान भारत
 
            	    स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई             
                              Published by: स्वप्निल शशांक       
                        
       Updated Tue, 09 Sep 2025 09:36 AM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 24 टीमों में पाकिस्तान भी शामिल है जिसे पहला मैच स्विटजरलैंड से 28 नवंबर को चेन्नई में खेलना है।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        भारतीय पुरुष जूनियर हॉकी टीम
                                    - फोटो : Hockey India 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
                                                 
                मेजबान भारतीय टीम नवंबर दिसंबर में चेन्नई और मदुरै में होने वाले जूनियर पुरूष हॉकी विश्व कप में अपने अभियान का आगाज 28 नवंबर को चिली के खिलाफ करेगी। पिछली चैम्पियन जर्मनी और दक्षिण अफ्रीका के बीच मदुरै में उद्घाटन मैच खेला जाएगा। पहली बार टूर्नामेंट में 24 टीमें भाग ले रही हैं और यह 28 नवंबर से 10 दिसंबर के बीच तमिलनाडु के चेन्नई और मदुरै में खेला जाएगा।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
एफआईएच अध्यक्ष तैयब इकराम, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री टी उदयनिधि स्टालिन, हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की और महासचिव भोलानाथ सिंह की मौजूदगी में आयोजित एक समारोह में टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा की गई। इन 24 टीमों में पाकिस्तान भी शामिल है जिसे पहला मैच स्विटजरलैंड से 28 नवंबर को चेन्नई में खेलना है।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
पाकिस्तान ने हालांकि अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारतीय सेना के आपरेशन सिंदूर के मद्देनजर सुरक्षा कारणों का हवाला देकर बिहार के राजगीर में रविवार को समाप्त हुए एशिया कप में अपनी टीम नहीं भेजी थी। भारत ने हालांकि कहा था कि पाकिस्तानी टीम को वीजा मुहैया कराया जाएगा।
                                
                
                
                                
                
                                                                                     
            
                            
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
भारत ने दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर एशिया कप खिताब जीता और अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए भी क्वालिफाई किया। भारत और पाकिस्तान का सामना 29 नवंबर को चेन्नई में होना है। भारतीय टीम दो दिसंबर को चेन्नई में स्विटजरलैंड से खेलेगी।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                                                                
                                
                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
सभी 24 टीमों को चार चार के छह पूल में बांटा गया है। भारत को पूल बी में पाकिस्तान, चिली और स्विटजरलैंड के साथ रखा गया है। हर ग्रुप की शीर्ष टीम और दो सर्वश्रेष्ठ दूसरे स्थान की टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी। इसके बाद से नॉकआउट आधार पर मैच खेले जाएंगे। भारत ने 2001 में होबर्ट में और 2016 में लखनऊ में जूनियर विश्व कप जीता है। जर्मनी टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है जिसने सात बार खिताब जीता है।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
एफआईएच अध्यक्ष तैयब इकराम, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री टी उदयनिधि स्टालिन, हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की और महासचिव भोलानाथ सिंह की मौजूदगी में आयोजित एक समारोह में टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा की गई। इन 24 टीमों में पाकिस्तान भी शामिल है जिसे पहला मैच स्विटजरलैंड से 28 नवंबर को चेन्नई में खेलना है।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            पाकिस्तान ने हालांकि अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारतीय सेना के आपरेशन सिंदूर के मद्देनजर सुरक्षा कारणों का हवाला देकर बिहार के राजगीर में रविवार को समाप्त हुए एशिया कप में अपनी टीम नहीं भेजी थी। भारत ने हालांकि कहा था कि पाकिस्तानी टीम को वीजा मुहैया कराया जाएगा।
भारत ने दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर एशिया कप खिताब जीता और अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए भी क्वालिफाई किया। भारत और पाकिस्तान का सामना 29 नवंबर को चेन्नई में होना है। भारतीय टीम दो दिसंबर को चेन्नई में स्विटजरलैंड से खेलेगी।
सभी 24 टीमों को चार चार के छह पूल में बांटा गया है। भारत को पूल बी में पाकिस्तान, चिली और स्विटजरलैंड के साथ रखा गया है। हर ग्रुप की शीर्ष टीम और दो सर्वश्रेष्ठ दूसरे स्थान की टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी। इसके बाद से नॉकआउट आधार पर मैच खेले जाएंगे। भारत ने 2001 में होबर्ट में और 2016 में लखनऊ में जूनियर विश्व कप जीता है। जर्मनी टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है जिसने सात बार खिताब जीता है।