बीते कई वर्षों में ऑनलाइन बैकिंग फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़े हैं। हैकर्स फर्जी मैसेज या ई-मेल के जरिए लोगों को अपना शिकार बनाते हैं और उन्हें लाखों रुपये का चूना लगाते हैं। हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कुछ फर्जी ई-मेल की जानकारी दी गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इन ई-मेल के साथ ऐसे लिंक आते हैं, जिनपर क्लिक करते हैं बैंक का खाता खाली हो जाता है। साथ ही निजी जानकारी भी लीक हो जाती है। तो आइए जानते हैं इन फर्जी ई-मेल के बारे में...
इस तरह के ई-मेल पर भूलकर भी न करें क्लिक, नहीं तो लग सकता है हजारों रुपये का चूना
पासवर्ड वाले ई-मेल
कई बार यूजर्स के पास ऐसे लिंक आते हैं, जिनमें पासवर्ड तुरंत बदलने को कहा जाता है। लेकिन सच्चाई यह है कि गूगल कभी भी यूजर्स को इस तरह के ई-मेल नहीं करता है। तो अगर आपके पास भी इस तरह का लिंक आता है, तो भूलकर भी इसपर क्लिक न करें।
कर्मचारियों के लिए प्रेस रिलीज का ई-मेल
हैकर्स कई बार यूजर को शिकार बनाने के लिए ऑफिस के नाम पर ई-मेल भेजते हैं। इसमें कुछ निर्देश और लिंक भी दिए जाते हैं, लेकिन आपको ऐसे ई-मेल पर ध्यान नहीं देना चाहिए। अगर आपको किसी तरह की दिक्कत है तो आप सीधा ऑफिस में फोन करके पुष्टि कर सकते हैं।
मेल आईडी डिएक्टिवेट होने का ई-मेल
हैकर्स यूजर्स को ठगने के लिए ई-मेल अकाउंट को बंद करने का ई-मेल भेजते हैं। साथ ही मेल के अंदर पासवर्ड रिसेट करने के लिए कहा जाता है। लेकिन आपको ऐसे ई-मेल पर भूलकर भी ध्यान नहीं देना चाहिए।
मेडिकल पॉलिसी
ई-मेल में आपके ऑफिस के नाम से एक मेल आता है जिसमें नई मेडिकल पॉलिसी के बारे में बताया जाता है और आपसे लिंक पर क्लिक करने को कहा जाता है। वैसे आपक ऐसे ई-मेल से सावधान रहने की दरकार है।