वैसे तो जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और बीएसएनएल ने टेलीकॉम बाजार में कई सारे प्रीपेड प्लान उतारे हैं, जिनमें उपभोक्ताओं को डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल रही हैं। हालांकि, बाजार में इतने सारे प्लान मौजूद होने से लोगों को अपने लिए बेस्ट प्लान चुनने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तो ऐसे में हम आपके लिए चारों कंपनियों के कुछ चुनिंदा प्लान लेकर आए हैं। इन सभी रिचार्ज प्लान में आपको कॉलिंग के साथ प्रतिदिन 2 जीबी डाटा की सुविधा मिलेगी। तो आइए जानते हैं इन रिचार्ज प्लान के बारे में विस्तार से...
Jio, Airtel, Vodafone-idea और BSNL के इन प्लान में रोज मिलेगा '2GB डाटा'
 
             
            जियो का 249 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 
                
        
                                
        
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        जियो के उपभोक्ताओं को इस प्लान में प्रतिदिन 2 जीबी डाटा (कुल 56 जीबी डाटा) मिला है। इसके अलावा यूजर्स जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। साथ ही कंपनी उपभोक्ताओं को अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1,000 एफयूपी मिनट देगी। वहीं, इस रिचार्ज पैक की वैधता 28 दिनों की है।
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        नोट : इस रिचार्ज पैक में यूजर्स को 100 एसएमएस प्रतिदिन और प्रीमियम एप्स की सब्सक्रिप्शन मिलेगी।
 
            एयरटेल का 449 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
                
        
                                
        
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        कंपनी इस प्लान में उपभोक्ताओं को प्रतिदिन 2 जीबी डाटा और 100 एसएमएस की सुविधा देगी। इसके अलावा यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। साथ ही यूजर्स को मुफ्त में प्रीमियम एप्स की सब्सक्रिप्शन मिली है। वहीं, इस पैक की समय सीमा 56 दिनों की है।
 
            वोडाफोन आइडिया का 299 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
                
        
                                
        
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        वोडाफोन आइडिया के यूजर्स को इस रिचार्ज प्लान में रोजाना 2 जीबी डाटा और 100 एसएमएस की सुविधा मिली है। साथ ही यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। वहीं, इस पैक की समय सीमा 28 दिनों की है।
 
            बीएसएनएल का 198 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
                
        
                                
        
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        बीएसएनएल यूजर्स को इस प्लान में रोजाना 2 जीबी डाटा मिल रहा है। साथ ही यूजर्स किसी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। वहीं, इस पैक की समय सीमा 54 दिनों की है। 
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        नोट : यूजर्स को इस प्लान में 2जी या 3जी डाटा मिलेगा।
