चीन से शुरू हआ कोरोनावायरस दुनियाभर के करीब 60 देशों में फैल चुका है। कोरोनावायरस से दुनियाभर में अभी तक 93,158 लोगों के संक्रमित होने की खबर है, वहीं अभी तक 3,202 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में कोरोनावायरस के दो मामले की पुष्टि हुई है जिनमें से एक दिल्ली और दूसरा तेलंगाना का है। कोरोना का असर दुनिया की अर्थव्यवस्था पर भी बहुत गहरा पड़ रहा है। फेसबुक, गूगल, रियलमी और शाओमी जैसी बड़ी टेक कंपनियों को अपने इवेंट रद्द करने पड़े हैं। आइए जानते हैं कि कोरोनावायरस की वजह से अभी तक कितने टेक इवेंट रद्द हुए हैं।
Coronavirus के कारण रद्द हुए गूगल, फेसबुक, रियलमी जैसी कंपनियों के ये बड़े इवेंट्स
 
             
            Xiaomi
                
        
                                
        
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        12 मार्च को नई दिल्ली में शाओमी का इवेंट होने वाला था जिसमें Redmi Note 9 सीरीज की लॉन्चिंग होने वाली थी जिसे रद्द कर दिया गया है। शाओमी इंडिआ के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने ट्वीट करके कोरोना वायरस के कारण इवेंट को रद्द करने की जानकारी दी है।
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
         
 
            Google I/O 2020
                
        
                                
        
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        गूगल हर साल I/O डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस का आयोजन करता है। साल 2020 में भी गूगल का यह इवेंट 12-14 मई के बीच होने वाला था जिसे कोरोनावायरस के कहर को देखते हुए रद्द कर दिया गया है।
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
         
 
            Realme
                
        
                                
        
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी 5 मार्च को नई दिल्ली में Realme 6 सीरीज लॉन्च करने वाली थी जिसे कंपनी ने रद्द कर दिया है और कहा है कि लॉन्चिंग इवेंट का आयोजन ऑनलाइन होगा।
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
         
 
            MWC 2020
                
        
                                
        
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        हर साल स्पेन के बार्सिलोना में आयोजित होने वाला दुनिया का सबसे बड़ा टेक्नोलॉजी शो मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2020 भी कोरोनावायरस के कारण रद्द हो गया है। उसके बाद ऐसे कई इवेंट का आयोजन अलग से किया गया जो कि मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में होने थे।
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
         
