गूगल ने एंड्रॉयड और जीमेल अकाउंट यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश किया है, जिसका नाम रिकवरी कॉन्टैक्ट है। यह फीचर उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा जो अक्सर पासवर्ड भूल जाते हैं या जिनका फोन खो जाता है। इसके जरिए यूजर अपने भरोसेमंद दोस्त या किसी करीबी को अकाउंट रिकवरी के लिए कॉन्टैक्ट के रूप में जोड़ सकता है।
2 of 5
Google
- फोटो : अमर उजाला
कैसे करेगा काम नया फीचर?
इस फीचर के तहत यूजर अपने गूगल अकाउंट में किसी दोस्त या परिवार के सदस्य को ‘रिकवरी कॉन्टैक्ट’ के रूप में जोड़ सकता है। अगर आपका अकाउंट लॉक हो जाए या पासवर्ड भूल जाएं, तो गूगल उस कॉन्टैक्ट को एक यूनिक कोड भेजेगा। उस कोड की मदद से आप अपनी पहचान वेरिफाई कर दोबारा अपने अकाउंट में लॉगिन कर सकेंगे। यह कोड 15 मिनट तक वैध रहेगा, यानी समय पर इस्तेमाल करना जरूरी होगा।
3 of 5
गूगल
- फोटो : Adobe Stock
अकाउंट में कैसे जोड़ें रिकवरी कॉन्टैक्ट?
इसके लिए यूजर को गूगल अकाउंट की सिक्योरिटी सेटिंग में जाकर “रिकवरी ऑप्शन” चुनना होगा। वहां जाकर नया रिकवरी कॉन्टैक्ट जोड़ा जा सकता है। इसके लिए पहले उस व्यक्ति को इन्वाइट भेजना होगा, और उसके स्वीकार करने के बाद वह कॉन्टैक्ट आपके रिकवरी लिस्ट में जुड़ जाएगा।
यूजर अधिकतम 10 कॉन्टैक्ट्स को रिकवरी के लिए जोड़ सकता है। हालांकि, अगर आप किसी कॉन्टैक्ट की मदद से अकाउंट रिकवर करते हैं, तो उसे सात दिनों तक दोबारा रिकवरी कॉन्टैक्ट में नहीं जोड़ा जा सकेगा।
4 of 5
Google Maps
- फोटो : FREEPIK
रिकवरी ईमेल और नंबर के मुकाबले कितना बेहतर?
अभी तक गूगल अकाउंट रिकवरी के लिए ईमेल और फोन नंबर का ही विकल्प देता था, लेकिन इनमें भी सिम स्वैप या फिशिंग अटैक जैसे खतरे बने रहते हैं।
‘रिकवरी कॉन्टैक्ट’ फीचर इस जोखिम को काफी हद तक खत्म करता है, क्योंकि इसमें इंसान की सीधी भागीदारी होती है। यानी अगर आपका सिम कार्ड या फोन नंबर भी हैक हो जाए, तो भी आपका भरोसेमंद कॉन्टैक्ट अकाउंट रिकवर करने में मदद कर सकता है।
जल्द सभी यूजर्स के लिए रोलआउट होगा फीचर
गूगल ने पुष्टि की है कि आने वाले कुछ हफ्तों में यह नया सुरक्षा फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस कदम से गूगल अकाउंट की सेफ्टी और यूजर एक्सपीरियंस दोनों में सुधार आने की उम्मीद है।