सब्सक्राइब करें

Google: अब गूगल अकाउंट नहीं होगा कभी लॉक! नया ‘रिकवरी कॉन्टैक्ट’ फीचर पासवर्ड भूलने पर करेगा मदद

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Fri, 17 Oct 2025 11:03 AM IST
सार

गूगल ने अपने यूजर्स की सुरक्षा बढ़ाने के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है। यह फीचर पासवर्ड भूलने, फोन खोने या अकाउंट हैक होने की स्थिति में भरोसेमंद संपर्क की मदद से अकाउंट रिकवर करने की सुविधा देता है।

विज्ञापन
google recovery contact feature for account security and password reset
पासवर्ड - फोटो : FREEPIK
गूगल ने एंड्रॉयड और जीमेल अकाउंट यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश किया है, जिसका नाम रिकवरी कॉन्टैक्ट है। यह फीचर उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा जो अक्सर पासवर्ड भूल जाते हैं या जिनका फोन खो जाता है। इसके जरिए यूजर अपने भरोसेमंद दोस्त या किसी करीबी को अकाउंट रिकवरी के लिए कॉन्टैक्ट के रूप में जोड़ सकता है।
google recovery contact feature for account security and password reset
Google - फोटो : अमर उजाला
कैसे करेगा काम नया फीचर?
इस फीचर के तहत यूजर अपने गूगल अकाउंट में किसी दोस्त या परिवार के सदस्य को ‘रिकवरी कॉन्टैक्ट’ के रूप में जोड़ सकता है। अगर आपका अकाउंट लॉक हो जाए या पासवर्ड भूल जाएं, तो गूगल उस कॉन्टैक्ट को एक यूनिक कोड भेजेगा। उस कोड की मदद से आप अपनी पहचान वेरिफाई कर दोबारा अपने अकाउंट में लॉगिन कर सकेंगे। यह कोड 15 मिनट तक वैध रहेगा, यानी समय पर इस्तेमाल करना जरूरी होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
google recovery contact feature for account security and password reset
गूगल - फोटो : Adobe Stock
अकाउंट में कैसे जोड़ें रिकवरी कॉन्टैक्ट?
इसके लिए यूजर को गूगल अकाउंट की सिक्योरिटी सेटिंग में जाकर “रिकवरी ऑप्शन” चुनना होगा। वहां जाकर नया रिकवरी कॉन्टैक्ट जोड़ा जा सकता है। इसके लिए पहले उस व्यक्ति को इन्वाइट भेजना होगा, और उसके स्वीकार करने के बाद वह कॉन्टैक्ट आपके रिकवरी लिस्ट में जुड़ जाएगा।
यूजर अधिकतम 10 कॉन्टैक्ट्स को रिकवरी के लिए जोड़ सकता है। हालांकि, अगर आप किसी कॉन्टैक्ट की मदद से अकाउंट रिकवर करते हैं, तो उसे सात दिनों तक दोबारा रिकवरी कॉन्टैक्ट में नहीं जोड़ा जा सकेगा।
google recovery contact feature for account security and password reset
Google Maps - फोटो : FREEPIK
रिकवरी ईमेल और नंबर के मुकाबले कितना बेहतर?
अभी तक गूगल अकाउंट रिकवरी के लिए ईमेल और फोन नंबर का ही विकल्प देता था, लेकिन इनमें भी सिम स्वैप या फिशिंग अटैक जैसे खतरे बने रहते हैं।
‘रिकवरी कॉन्टैक्ट’ फीचर इस जोखिम को काफी हद तक खत्म करता है, क्योंकि इसमें इंसान की सीधी भागीदारी होती है। यानी अगर आपका सिम कार्ड या फोन नंबर भी हैक हो जाए, तो भी आपका भरोसेमंद कॉन्टैक्ट अकाउंट रिकवर करने में मदद कर सकता है।
विज्ञापन
google recovery contact feature for account security and password reset
Google - फोटो : Google
जल्द सभी यूजर्स के लिए रोलआउट होगा फीचर
गूगल ने पुष्टि की है कि आने वाले कुछ हफ्तों में यह नया सुरक्षा फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस कदम से गूगल अकाउंट की सेफ्टी और यूजर एक्सपीरियंस दोनों में सुधार आने की उम्मीद है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed