भारत में हर साल Apple के iPhone लॉन्च का इंतजार बेसब्री से किया जाता है। भारत में आईफोन की बढ़ती बिक्री को देखते हुए ही एपल ने देश के अलग-अलग शहरों में अपने एक्सक्लूसिव स्टोर खोलने शुरू कर दिए हैं। कंपनी ने अब भारत में ही अपने स्मार्टफोन्स की असेंब्लिंग भी शुरू कर दी है जिनके प्लांट्स बंगलूरू और तमिलनाडु में हैं।इससे कंपनी को अपने फोन्स की कीमत कंट्रोल करने और प्रोडक्शन को बढ़ाने में मदद मिली है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में सबसे ज्यादा iPhone कहां बिकते हैं? इसका जवाब शायद आपको चौंका दे...
2 of 7
एपल भारत में बढ़ा रही है निवेश
- फोटो : AI
ये राज्य है iPhone खरीदने में नंबर-1
टाटा ग्रुप की इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल चेन क्रोमा (Croma) की रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर 2024 से अगस्त 2025 के बीच बिके सभी iPhones में से 25% से ज्यादा महाराष्ट्र में खरीदे गए। इसमें मुंबई और पुणे जैसे बड़े शहरों के साथ राज्य के अन्य हिस्से भी शामिल हैं।
3 of 7
iPhone 16E
- फोटो : अमर उजाला
ये राज्य भी नहीं पीछे
इस रिपोर्ट में गुजरात दूसरे स्थान पर रहा जहां कुल बिक्री का लगभग 11% iPhones खरीदे गए। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) तीसरे स्थान पर रहा, जिसकी हिस्सेदारी करीब 10% रही।
4 of 7
पसंद आ रही प्रैक्टिकलिटी
- फोटो : अमर उजाला
पसंद आ रही प्रैक्टिकलिटी
सिर्फ बिक्री ही नहीं, रिपोर्ट में ग्राहकों की पसंद को भी उजागर किया गया है। आंकड़े बताते हैं कि भारतीय खरीदार दिखावे से ज्यादा प्रैक्टिकल विकल्प चुनना पसंद कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 86% ग्राहकों ने स्टैंडर्ड मॉडल चुना, जबकि महंगे Pro वर्जन को कम खरीदार मिले। स्टैंडर्ड साइज मॉडल्स की मांग बड़ी स्क्रीन वाले Plus और Pro Max से कहीं ज्यादा रही।
5 of 7
iPhone 7 Plus
- फोटो : Apple
सबसे ज्यादा बिक रहे ये स्टोरेज वेरिएंट
वहीं, स्टोरेज में 128GB सबसे पॉपुलर रहा, इसके बाद 256GB वाले मॉडल्स खरीदे गए। 512GB और 1TB जैसे महंगे वेरिएंट्स को बहुत कम ग्राहकों ने चुना। रंगों की बात करें तो क्लासिक शेड्स वाले मॉडलों को सबसे अधिक ग्राहक मिले। रिपोर्ट के अनुसार, ब्लैक सबसे ज्यादा पसंद किया गया, इसके बाद ब्लू और व्हाइट का नंबर रहा।