सब्सक्राइब करें

OpenAI: ChatGPT ने पकड़ा चीनी एजेंट्स का खेल, सोशल मीडिया के लिए बना रहे थे निगरानी टूल

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Wed, 08 Oct 2025 12:58 PM IST
सार

OpenAI ने दावा किया है कि चीन से जुड़े कुछ यूजर्स ChatGPT का इस्तेमाल सोशल मीडिया पर निगरानी करने वाले AI टूल तैयार करने के लिए कर रहे थे। कंपनी ने ऐसे कई अकाउंट्स को बैन किया है जो सरकारी उद्देश्यों के लिए डेटा मॉनिटरिंग प्रोजेक्ट चला रहे थे।

विज्ञापन
openai bans chinese agents using chatgpt for social media surveillance
OpenAI - फोटो : Adobe Stock
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी OpenAI ने खुलासा किया है कि कुछ चीनी एजेंट ChatGPT का इस्तेमाल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बड़े पैमाने पर निगरानी करने वाले AI टूल्स विकसित करने के लिए कर रहे थे। कंपनी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ऐसे कई अकाउंट्स को स्थायी रूप से बैन कर दिया है।
openai bans chinese agents using chatgpt for social media surveillance
OpenAI - फोटो : Adobe Stock
OpenAI की रिपोर्ट के मुताबिक, इन एजेंट्स में से एक यूजर ChatGPT की मदद से ऐसा AI-संचालित सोशल मीडिया लिसनिंग टूल बना रहा था जो सरकार से जुड़े क्लाइंट्स के लिए काम करता। इस टूल का मकसद X, Facebook, Instagram, Reddit, TikTok और YouTube जैसे प्लेटफॉर्म्स से डेटा स्कैन करना था। यह टूल ऑनलाइन बातचीत में चरमपंथी विचारों, धार्मिक और राजनीतिक कंटेंट की पहचान कर सकता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
openai bans chinese agents using chatgpt for social media surveillance
OpenAI - फोटो : FREEPIK
कंपनी ने बताया कि एक और अकाउंट जो किसी सरकारी संस्था से जुड़ा था, ChatGPT से एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करवा रहा था जिसका नाम था "हाई-रिस्क उइगर-रिलेटेड इन्फ्लो वार्निंग मॉडल"। यह मॉडल परिवहन बुकिंग और पुलिस रिकॉर्ड का विश्लेषण करके उइगर समुदाय की यात्राओं पर नजर रखने के लिए बनाया जा रहा था।

OpenAI ने अपनी रिपोर्ट में कहा, “चीन अपनी सत्तावादी AI रणनीति को काफी तेजी से आगे बढ़ा रहा है। कुछ गतिविधियां साफ तौर पर बड़े पैमाने पर ऑनलाइन और ऑफलाइन ट्रैकिंग से जुड़ी थीं, जो इस बात को रेखांकित करती हैं कि हमें इस दिशा में लगातार सतर्क रहना होगा।”
openai bans chinese agents using chatgpt for social media surveillance
OpenAI - फोटो : अमर उजाला
दिलचस्प बात यह है कि OpenAI के मॉडल चीन में आधिकारिक रूप से उपलब्ध नहीं हैं, यानी इन यूजर्स ने VPN के जरिए इसे एक्सेस किया था। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि कंपनी ने कुछ रूसी हैकर्स के अकाउंट्स को भी बैन किया है, जो ChatGPT का इस्तेमाल मैलवेयर, ट्रोजन और पासवर्ड चोरी करने वाले टूल्स विकसित करने में कर रहे थे।
विज्ञापन
openai bans chinese agents using chatgpt for social media surveillance
hacker - फोटो : pixabay
OpenAI ने यह भी जोड़ा कि फरवरी 2024 से अब तक वह 40 से ज्यादा नेटवर्क्स को डिसरप्ट और रिपोर्ट कर चुकी है, जो उसके यूसेज पॉलिसी का उल्लंघन कर रहे थे। कंपनी का कहना है कि अधिकतर थ्रेट एक्टर्स AI को अपने मौजूदा सिस्टम्स में शामिल कर रहे हैं, न कि पूरी तरह नए AI वर्कफ्लो बना रहे हैं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed