Instagram इस शानदार फीचर को हटाकर ला रहा नया App
2017 में भारत में Youtube पर ट्रेंडिग वीडियो समेत जानें इस सप्ताह टेक की बड़ी खबरें
2017 में भारत में 10 ट्रेंडिंग वीडियोज, BB Ki Vines और कनपुरिया जोक्स भी शामिल
YouTube ने इस साल भारत में अपने प्लेटफॉर्म पर 10 टॉप ट्रेंडिंगवीडियोज की लिस्ट जारी की है जिसमें BB Ki Vines - Group Study, कंगना का आपकी अदालत शो में इंटरव्यू और MAKE JOKE OF - CHACHA KE PATAKE के जैसे वीडियोज शामिल हैं
क्वॉलकॉम ने पेश किया स्नैपड्रैगन 845
क्वॉलकॉम ने स्नैपड्रैगन 835 की अपार सफलता के बाद अपना अगला चिपसेट स्नैपड्रैगन 845 लॉन्च कर दिया है। इस नए प्रोसेसर में कई सारे फीचर्स होंगे जो स्मार्टफोन के लिए काफी यूजफुल होंगे। इस प्रोसेसर के साथ साल 2018 में सैमसंग गैलेक्सी एस9, शाओमी एमआई 7, गूगल पिक्सल 3 जैसे स्मार्टफोन लॉन्च हो सकते हैं।
ये कंपनी ला रही ऐसा स्मार्टफोन जिसमें होगा 3 लेंस वाला 40 MP कैमरा
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei जल्द ही अपने स्मार्टफोन में तीन लेंस वाला 40 मेगापिक्सल कैमरा देने जा रही है। कंपनी के आने वाले P-सीरीज के स्मार्टफोन के कुछ विज्ञापन ऑनलाइन देखे गए हैं। इन विज्ञापनों में फोन में तीन लेंस वाला 40 मेगापिक्सल कैमरा, 5X हाइब्रिड जूमिंग और 24 मेगापिक्सल वाला सेल्फी कैमरा होने की बात कही गई है।
फेसबुक ने बच्चों के लिए लॉन्च किया Messenger Kids ऐप, ये होंगे फीचर्स
फेसबुक ने बच्चों के लिए एक खास मैसेजिंग ऐप पेश किया है जिसे 13 साल से कम उम्र के बच्चे यूज कर सकेंगे। इस ऐप में खास बात यह है कि इसके इस्तेमाल के लिए फेसबुक अकाउंट का होना जरूरी नहीं है। बिना फेसुबक अकाउंट्स वाले 13 साल से कम उम्र के बच्चे इस ऐप का यूज कर पाएंगे। इस ऐप में ऐसे फीचर्स हैं जिससे पैरेंट्स को पता चलता है कि बच्चे किससे चैटिंग कर रहे हैं।