अक्सर हम लोग घर में कई गैजेट्स का इस्तेमाल करते हैं और इसके बाद उसे निकालते भी नहीं है। ये डिवाइस स्टैंडबाय मोड में रहकर लगातार बिजली खपत करते रहते हैं, जिससे बिजली का बिल दिन रात बढ़ता रहता है। कुछ मामलों में तो ये नींद व सेहत पर भी असर डालते हैं। यहीं नहीं, इससे आग या शॉर्ट सर्किट का खतरा भी बना रहता है।
Tech Tips: इन 7 Gadgets को प्लग से नहीं निकालते, तो कर रहे बड़ी गलती, जेब खाली करती हैं ये बुरी आदतें
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: जागृति
Updated Mon, 22 Dec 2025 12:42 PM IST
सार
Unplug Devices at Night: अगर आपको भी रात में ठीक से नींद नहीं आती और बिजली का बिल भी ज्यादा आता है, तो एक बार ये तरीका जरूर अपनाएं। क्योंकि इसके पीछे की वजह घर में लगे कुछ आम गैजेट्स भी हो सकते हैं। इसलिए रात में सोने से पहले इन छह चीजों का अनप्लग करना न भूलें। जानिए क्या-क्या?
विज्ञापन