सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Tips in Hindi ›   google chrome secret tips tricks save ram battery hindi tips and tricks

Tips: गूगल क्रोम चलाने का अंदाज बदल देंगी 4 जादुई ट्रिक्स! नहीं पड़ेगी एक्सटेंशन की जरूरत, फास्ट होगा कंप्यूटर

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Sat, 20 Dec 2025 07:31 AM IST
सार

Chrome Browser Tricks: गूगल क्रोम दुनिया का सबसे लोकप्रिय ब्राउजर है, लेकिन क्या आप इसका सही इस्तेमाल जानते हैं? आज हम आपको ऐसी ट्रिक्स बताएंगे जिनसे आप बिना किसी बाहरी एक्सटेंशन के क्रोम ब्राउजर को सुपरफास्ट बना सकते हैं।

विज्ञापन
google chrome secret tips tricks save ram battery hindi tips and tricks
क्रोम ब्राउजर - फोटो : AI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गूगल क्रोम दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला ब्राउजर है, लेकिन इसके कई एडवांस फीचर्स से लोग आज भी अनजान हैं। अक्सर हम काम को आसान बनाने के लिए कई तरह के एक्सटेंशन डाउनलोड कर लेते हैं, जो ब्राउजर को भारी बना देते हैं। इस रिपोर्ट में हम आपको क्रोम की उन इन-बिल्ट सेटिंग्स के बारे में बताएंगे जो बिना किसी अतिरिक्त टूल के आपके काम करने के तरीके को पूरी तरह बदल देंगी।
Trending Videos


1. टैब ग्रुप (Tab Groups): बिखरे हुए काम को दें नया रूप
अगर आप भी ऑफिस या रिसर्च के काम के दौरान दर्जनों टैब्स खोल लेते हैं और फिर कंफ्यूज हो जाते हैं, तो 'टैब ग्रुप' आपके लिए ही बना है। यह फीचर आपको एक जैसे काम वाली टैब्स को एक रंगीन फोल्डर में समेटने की सुविधा देता है। किसी भी टैब पर राइट-क्लिक करें और Add tab to new group को चुनें। अब आप उस ग्रुप को कोई नाम और एक खास रंग दे सकते हैं। इससे आपको पता रहेगा कि कौन सा ग्रुप ऑफिस का है और कौन सा पर्सनल।
विज्ञापन
विज्ञापन


2. टैब सर्च (Tab Search): खोई हुई टैब को पल भर में ढूंढें
जब ब्राउजर में 20-30 टैब खुल जाती हैं, तो उनके नाम दिखना बंद हो जाते हैं। ऐसे में अपनी काम की टैब ढूंढने के लिए एक-एक करके सबको चेक करने की जरूरत नहीं है। बस अपने कीबोर्ड पर Ctrl + Shift + A दबाएं। आपके सामने खुली हुई सभी टैब्स की एक लिस्ट आ जाएगी। बस वहां अपना कीवर्ड टाइप करें और सीधे उस टैब पर पहुंच जाएं। यह आपका काफी कीमती समय बचाएगा।

3. मेमोरी सेवर (Memory Saver): कंप्यूटर को नहीं होने देगा हैंग
ज्यादातर लोग शिकायत करते हैं कि गूगल क्रोम बहुत ज्यादा रैम (RAM) खाता है। इस समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए क्रोम में ही 'मेमोरी सेवर' फीचर दिया गया है। यह उन टैब्स को अस्थायी रूप से सुला (discard) देता है जिनका आप फिलहाल इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। इससे आपके कंप्यूटर की मेमोरी फ्री हो जाती है और वह तेज चलने लगता है। इसे ऑन करने के लिए क्रोम की Settings में जाएं, फिर Performance पर क्लिक करें और Memory Saver को ऑन कर दें।

4. एनर्जी सेवर (Energy Saver): लैपटॉप की बैटरी चलेगी ज्यादा
अगर आप लैपटॉप पर काम कर रहे हैं और चार्जर पास नहीं है, तो 'एनर्जी सेवर' मोड आपके बहुत काम आएगा। यह फीचर बैकग्राउंड एक्टिविटी और कुछ विजुअल इफेक्ट्स को कम कर देता है। इसे इनेबल करने पर यह तब एक्टिवेट हो जाता है जब आपका लैपटॉप अनप्लग हो या उसकी बैटरी 20% से कम हो जाए। इससे आप लंबे समय तक अपना काम जारी रख सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed