सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Mobile Apps ›   nnoyed by boss WhatsApp messages young man created amazing device summarizes messages without blue ticks

Whatsapp: बॉस के थकाऊ व्हाट्सएप मैसेज से परेशान युवक ने बना डाला गजब का AI डिवाइस, जानें कैसे करता है काम

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: जागृति Updated Fri, 19 Dec 2025 02:20 PM IST
सार

WhatsApp AI Device: बॉस के बार-बार व्हाट्सएप मैसेज से परेशान होकर एक युवक ने एक ऐसा अनोखा एआई आधारित डिवाइस बना डाला, जो बिना व्हाट्सएप खोले मैसेज पढ़ सकता है। उनकी समरी भी देता है, वो भी बिना ब्लू टिक के। 
 

विज्ञापन
nnoyed by boss WhatsApp messages young man created amazing device summarizes messages without  blue ticks
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : AI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

WhatsApp Message Summary Tool: तकनीक के इस दौर में कुछ भी असंभव नहीं है। व्हाट्सएप पर बार-बार बॉस के मैसेज पढ़ने से अगर आप भी परेशान हो चुके हैं, तो एक भारतीय डेवलपर ने इसका समाधान निकाल दिया है। रेडिट पर r/developersIndia या Several-Virus4840 नाम के यूजर ने ये शेयर किया है।

Trending Videos


यूजर ने लिखा कि उनके बॉस अक्सर लंबे-लंबे व्हाट्सएप मैसेज करते हैं, जिन्हें हर बार खोलकर पढ़ना काफी परेशानी वाला हो जाता है। साथ ही यूजर अपना रीड रिसीट यानी की ब्लू भी नहीं दिखाना चाहता था। इसी परेशानी का हल निकालते हुए उसने एक छोटा-सा साइड प्रोजेक्ट तैयार किया है। जो कि सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है।  
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़े: Payal Gaming: यूट्यूबर से लेकर सेलिब्रिटीज तक Deepfake के शिकार, जानें ये क्यों है डिजिटल दुनिया का नया अभिशाप

क्या है इस टूल की खासियत?

इस एआई टूल की सबसे खास बात यह है कि मैसेज भेजने वाले को यह पता ही नहीं चलता कि मैसेज पढ़ लिया गया है। यानी की रीड होने के बाद भी ब्लू टिक नहीं दिखता। यह टूल बार-बार बड़े व्हाट्सएप मैसेज को पढ़कर उनका छोटा, साफ और समझने वाला सारांश लिख देता है। या फिर सिर्फ समरी तक ही सीमित नहीं रहता है। यह टूल ये भी समझ सकता है कि ये मैसेज जरूरी है, सामान्य है या फिर सख्त लहजे में है। यानी की इसे बॉस का मूड कैसा है, आसानी से समझ आ जाता है। 

ये भी पढ़े: App Tracking: क्या आपके फोन के एप्स आपकी जासूसी कर रहे हैं? जानें ट्रैकिंग रोकने का आसान तरीका

कैसे काम करता है यह डिवाइस?

यह डिवाइस WhatsApp पर आने वाले मैसेज को सीधे फोन पर खोलने की बजाय एक अलग सिस्टम के जरिए पढ़ता है। जैसे ही कोई नया मैसेज आता है, यह डिवाइस उसे बैकग्राउंड में पकड़ लेता है और AI की मदद से उस मैसेज को समझता है। इसके बाद लंबा मैसेज छोटा करके उसकी एक आसान समरी तैयार करता है। फिर सारी जानकारी एक छोटी स्क्रीन पर दिखा देता है, जिसे यूजर बिना WhatsApp खोले देख सकता है। क्योंकि चैट असल में खुलती ही नहीं, इसलिए सामने वाले को यह पता नहीं चलता कि मैसेज पढ़ लिया गया है और ब्लू टिक भी नहीं जाता। यूजर टच सेंसर की मदद से मैसेज को स्क्रॉल या रिफ्रेश भी कर सकता है।


क्यों नहीं दिखता ब्लू टिक?

यूजर ने बताया कि WhatsApp में रीड रिसीट एक यूजर इंटरफेस फीचर है। इस सेटअप में चैट ओपन नहीं होती। न ही मैसेज सीत होता है। इसलिए सामने वाले को ब्लू टिक नहीं दिखता। डेवलपर ने साफ किया है कि यह कोई कमर्शियल प्रोडक्ट नहीं है। न ही इसे बेचने का इरादा है। ये सिर्फ एक प्रैक्टिकल साइड प्रोजेक्ट है। जिसका उद्देश्य बिना व्हाट्सएप खाेले मैसेज की जानकारी लेना है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed