सब्सक्राइब करें

ChatGPT: चैटजीपीटी ने लॉन्च किया अपना एप स्टोर, अब चैट करते-करते बुक करें फ्लाइट, मिनटों में बनाएं प्रेजेंटेशन

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Fri, 19 Dec 2025 12:07 PM IST
सार

ChatGPT App Store Directory Launched: सैम ऑल्टमैन की अगुवाई वाली कंपनी OpenAI ने ChatGPT के लिए अपना नया एप स्टोर लॉन्च कर दिया है। अब यूजर्स चैट के दौरान ही एडोब, कैनवा और गूगल ड्राइव जैसे लोकप्रिय एप्स का सीधा इस्तेमाल कर सकेंगे। यह नया फीचर आपके काम करने के तरीके को पूरी तरह बदल देगा।

विज्ञापन
chatgpt launches app store directory introduces third party apps productivity improvement
ChatGPT एप्स को नहीं करना होगा इंस्टॉल - फोटो : ChatGPT
OpenAI लगातार ChatGPT को और ज्यादा पावरफुल बनाने में जुटा है। हाल ही में एडोब (Adobe) के फोटोशॉप और एक्रोबेट जैसे फीचर्स को जोड़ने के बाद, अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर ChatGPT एप डायरेक्टरी को लाइव कर दिया है। इसका मतलब है कि अब आप चैट करते-करते सिर्फ जानकारी ही नहीं लेंगे, बल्कि एप के फंक्शन के साथ अपनी प्रोडक्टिविटी को और बढ़ा सकते हैं।
Trending Videos
chatgpt launches app store directory introduces third party apps productivity improvement
चैटजीपीटी एप डायरेक्टरी - फोटो : अमर उजाला
क्या-क्या कर पाएंगे आप इन एप्स से?
कंपनी का कहना है कि ये एप्स ChatGPT के साथ बातचीत को एक नया आयाम देंगे। उदाहरण के लिए अगर आपको घर की तलाश है तो अब आप चैट के दौरान ही अपार्टमेंट सर्च कर सकते हैं। अगर आपको किराने का सामान ऑर्डर करना है तो बातचीत करते-करते सीधे ग्रोसरी ऑर्डर की जा सकती है। वहीं, ऑफिस के काम के लिए किसी रफ आउटलाइन को सीधे स्लाइड डेक या प्रेजेंटेशन में बदला जा सकता है। यहां आपके मोबाइल या कंप्यूटर पर एप इंस्टॉल नहीं होगा, बल्कि Connect बटन पर क्लिक करके उसे ऑथराइजेशन (अनुमति) देनी होगी। फिलहाल एप्स को फीचर्ड, लाइफस्टाइल और प्रोडक्टिविटी जैसे तीन भागों में बांटा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
chatgpt launches app store directory introduces third party apps productivity improvement
यूज करने के लिए एप से करना होगा कनेक्ट - फोटो : अमर उजाला
बहुत आसान है एप का इस्तेमाल
इसे इस्तेमाल करना उतना ही आसान है जितना फोन में प्ले स्टोर चलाना:
  • अगर आप वेब पर ChatGPT यूज करते हैं तो chatgpt.com/apps पर जाएं। यहां आप जिस एप को यूज करना चाहते हैं उससे Connect बटन दबाकर कनेक्ट करें। इसके बाद Chat बटन दबाकर उसे यूज कर सकते हैं।
  • अगर ChatGPT का मोबाइल एप चला रहे हैं तो एप के लेफ्ट साइडबार में प्रोफाइल के अंदर आपको Apps का ऑप्शन दिखेगा। यहां पर Browse Apps में जाकर अपने जरूरत के एप्स से कनेक्ट करें। जिसके बाद उस एप से Chat करने का ऑप्शन दिखने लगेगा। एक बार कनेक्ट होने के बाद आप चैटिंग बार में बस "@एप का नाम" लिखकर उस एप को यूज कर सकते हैं।
  • उदाहरण के तौर पर, अगर आप डिजाइन बनाना चाहते हैं तो कनेक्ट होने के बाद सीधे @canva लिखकर अपनी ऑफिस के लिए शानदार प्रेजेंटेशन तैयार करवा सकते हैं।
chatgpt launches app store directory introduces third party apps productivity improvement
चैटजीपीटी - फोटो : AI जनरेटेड
स्मार्ट सजेशन और पुराने फीचर्स में बदलाव
OpenAI अब एक ऐसे फीचर पर भी काम कर रहा है जिससे आपकी बातचीत के हिसाब से ChatGPT खुद ही आपको सही एप का सुझाव देगा। साथ ही, कंपनी ने पुराने कनेक्टर्स के नाम भी बदल दिए हैं। अब गूगल ड्राइव या ड्रॉपबॉक्स जैसे फीचर्स को Apps with file search या Apps with sync के नाम से जाना जाएगा।
विज्ञापन
chatgpt launches app store directory introduces third party apps productivity improvement
चैटजीपीटी के रिलेशनशिप एडवाइस से हैरान हुआ शख्स - फोटो : AI
प्राइवेसी और डेटा का रखें ध्यान
सुरक्षा के लिहाज से कंपनी ने स्पष्ट किया है कि ये एप्स ChatGPT के मेमोरी फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, यदि आपने सेटिंग्स में AI मॉडल को बेहतर बनाने वाला विकल्प चुना है, तो आपकी जानकारी का इस्तेमाल भविष्य के मॉडल्स को ट्रेनिंग देने के लिए भी किया जा सकता है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed