सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   avoid TikTok ban in US ByteDance takes major step creating new joint venture.

TikTok: टिकटॉक को बचाने जॉइंट वेचर में शामिल होगी ByteDance, अब इस बड़ी टेक कंपनी के हाथ में होगी कमान

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: जागृति Updated Fri, 19 Dec 2025 03:29 PM IST
सार

ByteDance TikTok Deal: चीन की कंपनी ने अमेरिका में टिकटॉक पर प्रतिबंध से बचने के लिए अमेरिकी और वैश्विक निवेशकों के साथ एक नया संयुक्त उद्यम बनाने का समझौता किया है। जानिए समझौते के बारे में विस्तार से...
 

विज्ञापन
avoid TikTok ban in US ByteDance takes major step creating  new joint venture.
टिकटॉक पर बैन का संकट - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चीन की सोशल मीडिया दिग्गज कंपनी ByteDance ने अमेरिका में TikTok पर मंडरा रहे प्रतिबंध से बचने के लिए एक बड़ा और निर्णायक कदम उठाया है। कंपनी ने अमेरिकी और वैश्विक निवेशकों के साथ मिलकर TikTok के अमेरिकी ऑपरेशंस के लिए एक नया संयुक्त उद्यम  बनाने का समझौता किया है। इस सौदे के साथ ही टिकटॉक को लेकर कई वर्षों से चली आ रही अनिश्चितता खत्म होने की उम्मीद है।

Trending Videos

क्या है यह नया सौदा?

इस समझौते में टिकटॉक के अमेरिकी एप का संचालन एक नई कंपनी टिकटॉक यूएस डेटी सिक्योरिटी (USDS) जॉइंट वेंचर लिमिटेड लायबिलिटी कंपनी  (Joint Venture LLC)  के जरिए किया जाएगा। इस नए संयुक्त उद्यम में 80.1% हिस्सेदारी अमेरिकी और वैश्विक निवेशकों की होगी। 19.9% हिस्सेदारी ByteDance अपने पास रखेगी। वहीं, नई अमेरिकी कंपनी का मूल्यांकन करीब 14 अरब डॉलर आंका गया है। हालांकि अंतिम वैल्यू सार्वजनिक नहीं की गई है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

किन निवेशकों को मिलेगा नियंत्रण?

इस जॉइंट वेंचर में ओरेकल, सिल्वर लेक और अबू धाबी स्थित निवेश फर्म एमजीएक्स जैसी बड़ी वैश्विक कंपनियां शामिल है। ये निवेशक टिकटॉक के अमेरिकी ऑपरेशंस पर नियंत्रण रखेंगे, जिससे चीनी स्वामित्व को लेकर उठ रही राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं को कम करने की कोशिश की गई है।

TikTok Global का रोल क्या रहेगा?

TikTok की अमेरिकी इकाइयां अब केवल अमेरिका तक सीमित रहेंगी। ये ग्लोबल प्रोडक्ट इंटर-ऑपरेबिलिटी, ई-कॉमर्स, विज्ञापन मार्केटिंग जैसी गतिविधियां टिकटॉक ग्लोबल अलग से संभालेगा।

कब पूरा होगा समझौता?

यह डील 22 जनवरी को पूरी होने की उम्मीद है। इसके साथ ही TikTok को लेकर अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं के चलते ByteDance पर अमेरिकी बिजनेस बेचने का दबाव खत्म हो जाएगा।

ट्रंप और टिकटॉक का कनेक्शन

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि टिकटॉक ने उनकी दोबारा चुनावी मुहिम में मदद की। उनके TikTok अकाउंट पर 15 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इसके अलावा, ट्रंप के ओरेकल के सीईओ लैरी एलिसन से करीबी रिश्ते भी चर्चा में रहे हैं। डेमोक्रेट सीनेटर एलिजाबेथ वॉरेन ने इस सौदे की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि ट्रंप अपने अरबपति दोस्तों को और ज्यादा ताकत और नियंत्रण सौंपना चाहते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed