सब्सक्राइब करें

Accidents: कोहरे में भी सड़क हादसों को किया जा सकता है कम, जानिए आधुनिक टेक्नोलॉजी कैसे बचा सकती है जान

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Fri, 19 Dec 2025 03:11 PM IST
सार

Road Accident Preventive Technologies In Fog: उत्तर प्रदेश के एक्सप्रेस-वे पर हाल ही में हुए भीषण हादसों ने कोहरे के खतरे को फिर से उजागर कर दिया है। सड़कों पर शून्य दृश्यता जानलेवा साबित हो रही है। जानिए कैसे आधुनिक तकनीक और स्मार्ट गैजेट्स कोहरे में आपकी जान बचा सकते हैं।

विज्ञापन
fog road accident preventive technologies highways in india
रोड एक्सीडेंट (सांकेतिक) - फोटो : AI जनरेटेड
यमुना एक्सप्रेस-वे से लेकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे तक, हाल के दिनों में यूपी की सड़कों पर रफ्तार और कोहरे के मेल ने कई जिंदगियां लील लीं। आंकड़े बताते हैं कि ज्यादातर हादसे देर रात 1 बजे से सुबह 9 बजे के बीच हो रहे हैं, जब कोहरा सबसे घना होता है और विजिबिलिटी 10 मीटर से भी कम रह जाती है। ऐसे में केवल ड्राइविंग के तौर-तरीकों में सुधार ही काफी नहीं है, हमें उन वैश्विक तकनीकों को समझने की जरूरत है जो अमेरिका और यूरोप जैसे देशों में हादसों को रोकने में सफल रही हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे तकनीकों के बारे में जो कोहरे से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने में प्रभावी साबित हो सकते हैं।
Trending Videos
fog road accident preventive technologies highways in india
रिफ्लेक्टिव लाइट - फोटो : AI जनरेटेड
रिफ्लेक्टिव मार्कर और रोड स्टड
इन्हें सड़को के किनारे और रोड बैरियर पर लगाया जाता है। लाल-पीले रंग के रिफ्लेक्टिव मार्कर गाड़ियों की लाइट पड़ते ही चमक उठते हैं और ड्राइवर को रास्ते का पता चलने लगता है। ये घने कोहरे और धूंध में भी ड्राइवर को कुछ मीटर की विजिबलिटी दे सकते हैं। अगर इन्हें हाईवे और एक्सप्रेसवे के किनारे लगाया जाए तो कोहरे में सड़क की विजिबलिटी बढ़ेगी जिससे एक्सीडेंट की संभावना कम की जा सकेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
fog road accident preventive technologies highways in india
स्मार्ट बीकन लाइट - फोटो : AI जनरेटेड
स्मार्ट/इमरजेंसी बीकन
विदेशों में लोग गाड़ी के ब्रेकडाउन होने पर बीकन का इस्तेमाल करते हैं। इससे आपके अगल-बगल से गुजरने वाले वाहनों को पता चल जाता है कि गाड़ी खड़ी है या उसे पार्क किया गया है। यह बैटरी से चलने वाला डिवाइस है जो काफी तेज रौशनी फ्लैश करता है। बीकन को घने कोहरे में भी दूर से देखा जा सकता है। आप इसे कोहर में ड्राइव करते समय अपनी गाड़ी की छत पर लगा सकते हैं। इससे गाड़ी की विजिबिलिटी बेहतर होगी।
fog road accident preventive technologies highways in india
इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम - फोटो : Freepik
इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम
आज कल की एडवांस कारों में इमरजेंसी ब्रेकिंग फीचर आ रहा है जो गाड़ी के सामने लगे सेंसर से काम करता है। भले ही सामने आपको कुछ नहीं दिख रहा हो, लेकिन सेंसर को सामने चलने वालों के बारे में पता चल जाता है और टकराव की स्थिती में पहले ही ब्रेक लगा देता है। गाड़ी को दुर्घटना से बचाने में ये तकनीक काफी प्रभावी है।
विज्ञापन
fog road accident preventive technologies highways in india
अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल - फोटो : AI जनरेटेड
अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल
अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल भी सेंसर आधारित गाड़ियों में आने वाला सेफ्टी फीचर है। यह फीचर ऑन रहने पर गाड़ी अपने आप स्पीड को एडजस्ट करती है। गाड़ी सामने और पीछे चलने वाले वाहनों को देखते हुए अपने आप स्पीड कम या ज्यादा करती है। अगर सामने वाली गाड़ी की स्पीड स्लो होगी तो टकराव से बचाने के लिए अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल वाली गाड़ी की भी स्पीड कम हो जाएगी। चूंकि ये सेंसर बेस्ड होता है, गाड़ियों में यह फीचर घने कोहरे में भी काम करता है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed